Monday - 28 October 2024 - 10:25 AM

कमला हैरिस ने कहा-भारत में कोरोना का बढ़ता संक्रमण और मौतें भयावह

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत में कोरोना महामारी की तबाही थमती नजर नहीं आ रही। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और इससे हो रही मौते विचलित करने वाली है। पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर बनी हुई है।

भारत में कोरोना महामारी की भयावहता को लेकर अमेरिकी उपराष्ट्रपति  कमला हैरिस ने कहा है कि भारत की स्थिति विचलित करने वाली है।


उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना का बढ़ता संक्रमण और मौतें भयावह हैं। हैरिस ने कहा कि भारत की मदद अमेरिका के लिए लिए बहुत मायने रखती है।

उन्होंने भारत को भेजी जा रही मदद के बारे बताते हुए उन लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं जिन्होंने महामारी के दौरान अपनों को खोया है।

भारतीय मूल के लोगों के लिए आयोजित किए गए कोरोना से जुड़े एक समारोह में कमला हैरिस ने एक रिकॉर्डेड संदेश में कहा, “जैसा कि आप में से बहुत से लोग जानते हैं, मेरे परिवार की कई पीढिय़ां भारत से आती हैं। मेरी माँ का जन्म और पालन-पोषण भारत में हुआ। मेरे परिवार के कई सदस्य आज भी भारत में रहते हैं। भारत की मदद अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण है।”

हैरिस ने कहा, “भारत में जैसे ही स्थिति खराब होनी शुरू हुई, अमेरिकी प्रशासन ने कदम उठाए। ”

यह भी पढ़ें : एम्स ने कहा- जिंदा है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में ईद पर रहेगा सब कुछ लॉक

यह भी पढ़ें : कैप्टन अमरिंदर के सलाहकार बने प्रशांत किशोर तो मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट 

हालांकि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के आने के बाद बाइडन सरकार के रवैये की काफी आलोचना की गई थी। उन पर आरोप लगे थे कि दूसरे देश भारत की मदद के लिए तुरंत आगे आए, लेकिन अमेरिका कई दिनों तक चुप्पी साधे रहा।

हालांकि शुरुआत के बाद से अमेरिका भारत को अब तक करीब सौ मिलियन डॉलर की मदद कर चुका है।

कमला ने कहा, “26 अप्रैल को राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री (मोदी) से मदद करने की बात कही। 30 अप्रैल को अमेरिकी सेना और लोग जमीन पर मदद पहुंचा रहे थे।”

उन्होंने कहा कि एन-95 मास्क, ऑक्सीजन सिलिंडर जैसी जरूरी चीजें भेजी जा चुकीं हैं और भेजी जा रही हैं।

यूएस एड के अनुसार, भारत को भेजी गई इमर्जेंसी सप्लाई में रेमडेसिविर की 1,25,000 शीशियां, 1500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और दस लाख रैपिड टेस्टिंग किट शामिल हैं।

इसके अलावा अब तक छह हवाई जहाजों से पहुंचाई गई मदद में करीब 550 मोबाइल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी हैं, जो हवा में मौजूद ऑक्सीजन की मदद से काम करते हैं। इनका इस्तेमाल एक साथ कई मरीजों पर किया जा सकता है और ये करीब पांच साल तक चलते हैं।

यह भी पढ़ें : इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सरकार ने जारी की लिस्ट, पढ़े क्या है शामिल

यह भी पढ़ें :  UP : क्या लोग नदी में प्रवाहित कर रहे कोरोना से मरने वालों के शव

कमला हैरिस ने कहा, “पेटेंट में छूट देने को लेकर हमारा पूरा समर्थन है ताकि भारत और दूसरे देशों के लोगों का जल्द टीकाकरण किया जा सके।”

इससे पहले बाइडन प्रशासन ने कहा था कि वो अस्थायी रूप से वैक्सीन से जुड़े पेटेंट में छूट देने का समर्थन करेगा। भारत ने इस पहल का स्वागत किया है।

कमला हैरिस ने कहा, “महामारी की शुरुआत में जब अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी थी, तब भारत ने हमारी मदद की थी, हम भारत की मदद से लिए प्रतिबद्ध हैं। हम ये भारत के दोस्त के नाते, एशियाई क्वाड और वैश्विक समुदाय के सदस्य के तौर पर कर रहे हैं। “

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com