Saturday - 2 November 2024 - 4:01 AM

Union Budget 2024: बजट में वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, न्यू टैक्स रिजीम में नए टैक्स स्लैब का एलान

जुबिली न्यूज डेस्क 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में मंगलवार (23 जुलाई) को आम बजट पेश कर रही हैं. मोदी 3.0 सरकार का यह पहला आम बजट है. इसी के सात निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवां बजट पेश करके इतिहास रच दिया. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 6 बार बजट पेश किया था.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. उन्होंने कहा, मोदी सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है. भारत में महंगाई दर लगातार कम हो रही है. निर्मला सीतारमण ने कहा, ये बजट गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर फोकस है.

न्यू टैक्स रिजीम में नए टैक्स स्लैब का एलान

  • 3 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं.
  • 3-7 लाख रुपये तक 5 प्रतिशत टैक्स
  • 7-10 लाख तक पर 10 प्रतिशत
  • 10- 12 लाख तक 15 प्रतिशत
  • 12- 15 लाख तक 20 प्रतिशत
  • 15 लाख से ऊपर 30 प्रतिशत
  • इनकम टैक्स कानून की समीक्षा हर छह महीने में करेंगे.
  • ई-कॉमर्स पर टीडीएस की दर घटकर 0.1 प्रतिशत होगी.
  • टीडीएस भरने में देरी पर आपराधिक मामला नहीं बनेगा.
  • शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स की दर 20 प्रतिशत होगी.
  • अनलिस्टेड बॉन्ड्स, डिबेंचर्स पर कैपिटल गेन्स लगेगा.
  • स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए एंजेल टैक्स को खत्म करने का एलान
  • कॉरपोरेट टैक्स 40 प्रतिशत से घटकर 30 प्रतिशत

स्टैंडर्ड डिडेक्शन बढ़ाया गया

बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया. बजट में सरकार ने मिडिल क्लास को तोहफा दिया है. नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडेक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया गया है.

 केंद्रीय बजट 2024-25 में बड़े ऐलान

– महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये.
– पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी
– राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पोलावरम सिंचाई परियोजना का समापन
– केंद्रीय बजट 2024-25 MSMEs और विनिर्माण, विशेष रूप से श्रम-गहन विनिर्माण पर विशेष ध्यान प्रदान करता है।
– MSMEs को उनके तनाव की अवधि के दौरान बैंक ऋण जारी रखने की सुविधा के लिए नई व्यवस्था की घोषणा की गई
– मुद्रा ऋण की सीमा ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख की गई

इनकम टैक्स आसान होगा, टीडीएस पर भी बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि इनकम टैक्स को आसान बनाया जाएगा. टीडीएस वक्त पर न भरना अब अपराध नहीं होगा.

मोबाइल फोन- चार्जर सस्ते होंगे

बजट में बड़ा ऐलान किया गया है. मोबाइल फोन-चार्जर सस्ते होंगे. इसके अलावा बिजली के तार, एक्सरे मशीन सस्ती होंगी. कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है. सोना-चांदी से सीमा शुल्क कम किया गया है. ऐसे में ये भी सस्ते होंगे.

बजट में शहरी विकास पर फोकस

100 बड़े शहरों के लिए जलापूर्त, सीवेज ट्रीटमेंट के लिए परियोजनाएं
30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों में आवागमन के लिए विकास योजनाएं
पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 1 करोड़ शहरी और मध्य वर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा.
चयनित शहरों में बनेंगे 100 साप्ताहिक हाट और स्ट्रीट फूड हब

 बजट में वित्त मंत्री के बड़े ऐलान

– काशी की तर्ज पर बोधगया में कॉरिडोर बनेगा.
– बिहार में पर्यटन पर बजट में जोर दिया गया है.
– नालंदा में पर्यटन का विकास
– बिहार में राजगीर टूरिस्ट सेंटर का निर्माण
– बाढ़ आपदा पर बिहार के लिए 11000 करोड़ का प्रावधान

किसानों के लिए क्या?

  • कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान
  • देश के 400 जिलों में डीपीआई का उपयोग करते हुए खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण किया जाएगा.
  • पांच राज्यों में जन समर्थ आधारित किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
  • झींगा मछली ब्रूडस्टॉक के लिए केंद्रीकृत प्रजनन केंद्रों का नेटवर्क स्थापित करने के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी.
  • किसानों के लिए 32 कृषि और बागवानी में फसलों की 109 उच्च पैदावार और जलवायु अनुकूल किस्में जारी की जाएंगी.
  • देश भर में एक करोड़ किसानों को प्रमाणीकरण और ब्रांडिंग के जरिए से प्राकृतिक खेती करने के लिए मदद की जाएगी.
  • 10 हजार जैव इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे.

बजट में युवाओं के लिए चांदी, वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान

– पहली बार नौकरी पाने वालों को दो साल तक हर महीने 300 रुपये अतिरिक्त पीएफ देगी सरकार.
– अनसिक्योरड एजुकेशन लोन 10 लाख तक देशी संस्थानों में पढ़ने के लिए मिलेगा.
– युवाओं को स्किल ट्रेनिग दी जाएगी. 30 लाख युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी.
– इसके लिए बजट में 2 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया.
– केंद्र सरकार 4.1 करोड़ युवाओं को रोज़गार के लिए पांच योजनाएं लाएगी. आने वाले 5 साल में दो लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार.
– अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को सरकार इंटर्नशिप प्रदान कराएगी. एक साल के इंटर्नशिप में हर महीने 5000 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी.

निर्मला सीतारमण ने कहा, इस बजट में सभी के लिए पर्याप्त अवसर पैदा करने के लिए 9 प्राथमिकताओं पर निरंतर प्रयास करने की परिकल्पना की गई है.
– कृषि में उत्पादकता और लचीलापन
– रोजगार और कौशल
– समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
– विनिर्माण और सेवाएँ
– शहरी विकास
– ऊर्जा सुरक्षा
– बुनियादी ढांचा
– नवाचार, अनुसंधान और विकास
– अगली पीढ़ी के सुधार

उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण

सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
SC-ST और OBC समाज के कल्याण के लिए और नई योजनाएं लाएगी सरकार
10 हजार बायो फ्यूल प्लांट लगाए जाएंगे
रोजगार और स्किल के लिए 3 योजनाएं.
पहली नौकरी में एक महीने का भत्ता मिलेगा.एक लाख की सैलरी पर 3000 रुपये सरकार पीएफ में देगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा

“हमारी सरकार पीएम पैकेज के हिस्से के रूप में रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन के लिए तीन योजनाएं लागू करेगी”

“ये EPFO में नामांकन पर आधारित होंगी”

पहली बार नौकरी वालों के लिए अतिरिक्त PF, 5 साल में 4 करोड़ युवाओं को रोजगार

आंध्र को अतिरिक्त आर्थिक मदद का ऐलान

निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में आंध्र प्रदेश को अतिरिक्त आर्थिक मदद का ऐलान किया है.

बजट में बिहार और आंध्र के लिए विशेष प्रावधान

बिहार में सड़क प्रोजेक्ट के लिए 26 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया है. बिहार में 21 हजार करोड़ के पॉवर प्लांट का भी ऐलान किया गया है. इसके अलावा बिहार को वित्तीय सहायता मिलेगी. आंध्रप्रदेश को लगभग 15 हजार करोड़ का पैकेज मिलेगा.

बजट भाषण में निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान

सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
SC-ST और OBC समाज के कल्याण के लिए और नई योजनाएं लाएगी सरकार
10 हजार बायो फ्यूल प्लांट लगाए जाएंगे
रोजगार और स्किल के लिए 3 योजनाएं.
पहली नौकरी में एक महीने का भत्ता मिलेगा.एक लाख की सैलरी पर 3000 रुपये सरकार पीएफ में देगी.

बजट में सरकार की नौ प्राथमिकताएं हैं

1. खेती में उत्पादकता
2. रोजगार और क्षमता विकास
3. समग्र मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
4. विनिर्माण और सेवाएं
5. शहरी विकास
6. ऊर्जा सुरक्षा
7. अधोसरंचना
8. नवाचार, शोध और विकास
9. अगली पीढ़ी के सुधार

 निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान

– 5 साल मुफ्त राशन की व्यवस्था चलती रहेगी.
– इस साल कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान.
– रोजगार के लिए 3 प्रमुख योजनाओं पर काम करेगी सरकार.
– बिहार में 3 एक्सप्रेस वे का ऐलान.
– बोधगया- वैशाली एक्सप्रेस वे बनेगा.
– पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे का निर्माण.
– बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल.
– बिहार में एक्सप्रेस वे के लिए 26 हजार करोड़ का प्रावधान.
– छात्रों को 7.5 लाख का स्किल मॉडल लोन.
– पहली बार नौकरी वालों को अतिरिक्त PF
– नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता

युवाओं के लिए 5 नई योजनाओं का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है- निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की बड़ी बातें

– भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है.
– भारत में महंगाई कंट्रोल में है.
– ये बजट गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर फोकस है.
– बजट में रोजगार और स्किल पर फोकस किया गया है.
– बजट में युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान.

सीतारमण ने अंतरिम बजट के वादों का किया जिक्र

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा, “जैसा कि अंतरिम बजट में उल्लेख किया गया है, हमें 4 अलग-अलग जातियों, गरीब, महिला, युवा और किसान पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है. किसानों के लिए, हमने सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है, जो लागत से कम से कम 50% मार्जिन के वादे को पूरा करता है. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ हुआ.”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com