जुबिली न्यूज़ डेस्क
मध्य प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों को हर शनिवार प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रिंसिपल और शिक्षक प्रार्थना के बाद संविधान की उद्देशिका का वाचन कराएंगे। वहीं हाईस्कूल और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में प्राचार्य बाल-सभा के दौरान छात्रों को संविधान की उद्देशिका का वाचन कराएंगे।
मध्यप्रदेश: राज्य शासन द्वारा प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में संविधान की प्रस्तावना का वाचन प्रति सप्ताह शनिवार को कराए जाने के निर्देश जारी किए हैं। pic.twitter.com/jMFwzGB0oZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2020
यह भी पढ़ें : क्यों बड़ी संख्या में नेता छोड़ रहे बीजेपी ?
कमलनाथ सरकार ने बुधवार को सर्कुलर जारी कर कहा कि प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में हर शनिवार संविधान की प्रस्तावना पढ़ना जरूरी होगा।
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने भी स्टूडेंट्स को प्रस्तावना पाठ कराने का आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें : तो देश के बंटवारे में सावरकर का हाथ था?
राज्य सरकार के एक परिपत्र में कहा गया है कि प्रस्तावना का पाठ ‘संविधान की संप्रभुत्ता, सबका कल्याण’ अभियान का हिस्सा है, इसलिए छात्र हर रोज सुबह की प्रार्थना के बाद प्रस्तावना का पाठ करेंगे।
साथ ही राज्य सरकार सभी स्कूलों में कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक मराठी अनिवार्य करने को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव लाने का भी विचार कर रही है।