Tuesday - 29 October 2024 - 3:06 PM

…तो कमलनाथ की सरकार को गिराने की थी साजिश !

स्पेशल डेस्क

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है लेकिन कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मध्य प्रदेश से मिल रही जानकारी के अनुसार कमलनाथ सरकार को गिराने की कोशिश की गई है।

दरअसल मंगलवार की रात को वहां पर हाई वोल्टेज ड्रामा तब देखने को मिला जब कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर 8 विधायकों को गुरुग्राम के एक लग्जरी होटल में बंधक बनाने का बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश की गई है।

यह भी पढ़ें : बर्थडे पार्टी का Coronavirus से क्या है कनेक्शन

कांग्रेस को इस बात की भनक लगी तो पूरी पार्टी इसपर फौरन एक्शन लिया है और अपने विधायकों को आधी रात को किसी तरह से होटल से बाहर निकाला है।

मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी ने आठ विधायकों को बंधक बनाया। शुरुआती जानकारी के अनुसार चार विधायक वे हैं जो कमलनाथ सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं।

दूसरी ओर एक कांग्रेस विधायक हैं जो कि दिग्विजय खेमे के बताए जा रहे हैं। हालांकि यह भी कहा जा रहा है बसपा के दो व सपा के एक और एक निर्दलीय विधायकों को बंधक बनाया गया था।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर क्यों पहुंचा UNHRC

इसकी जानकारी जब कांग्रेस को लगी तो उसने फौरन एक्शन लेते हुए कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी और मंत्री जयवर्धन सिंह होटल पहुंचे लेकिन उनको मिलने से रोका गया है।

आरोप यह भी लग रहा है कि इनकी निगरानी हरियाणा पुलिस कर रही थी। उधर जयवर्धन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमारे विधायकों को बड़ी रकम का ऑफर देकर खरीद रही थी। हालांकि हमने अपने विधायकों को होटल से बाहर निकाल लिया है। अब मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर कोई खतरा नहीं है।

यह भी पढ़ें : महिलाओं के विकास के लिए समाज को समग्र प्रयास करने होंगे : रूबी सरकार

  • मध्य प्रदेश में विधानसभा सदस्यों की संख्या 230 है
  • कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं
  • बीजेपी के पास 107 विधायक हैं
  • 9 विधायकों में से बहुजन समाज पार्टी के पास 2 विधायक
  • समाजवादी पार्टी के पास एक विधायक हैं
  • 4 निर्दलीय विधायक हैं, जबकि दो विधानसभा सीटें खाली हैं 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com