Saturday - 2 November 2024 - 5:50 AM

इमरती के आइटम से उबर नहीं पाए राहुल के इस्तीफे से फिर डूब गए कमलनाथ

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव में कमलनाथ एक मुश्किल से निकलते हैं तो दूसरी में फंस जाते हैं. उपचुनाव घोषित हुआ तो फिर से अपनी ताजपोशी के आत्मविश्वास से इतना लबरेज़ हो गए कि शिवराज सरकार की मंत्री इमरती देवी को आइटम बता दिया.

आइटम से हुए नुक्सान की भरपाई भी नहीं हो पाई थी कि उनकी पार्टी के विधायक राहुल लोधी ने विधायकी से इस्तीफ़ा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली. राहुल ने अपना इस्तीफ़ा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सौंप दिया है. इस इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर 87 रह गई है.

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : घर-घर रावण दर-दर लंका इतने राम कहाँ से लाऊं

यह भी पढ़ें : खलनायक रावण और यज़ीद क्या कलयुग में नायक होंगे !

यह भी पढ़ें : हाथरस केस : पीड़ित परिवार ने क्यों नहीं बैंक में जमा किया राहुल का दिया चेक

यह भी पढ़ें : भागवत के बयान पर राहुल का पलटवार, ट्वीट में लिखी ये बात

मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की सरकार बन जाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 25 विधायकों के साथ बगावत कर दी थी. कमलनाथ की सरकार गिर गई और शिवराज मुख्यमंत्री बन गए. 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इस उपचुनाव में बीजेपी जितनी भी सीटें जीते वह उसका फायदा है और कांग्रेस कितनी भी सीटें जीतें उसका फायदा नहीं है क्योंकि यह सभी सीटें कांग्रेस के ही पास थीं.

उपचुनाव से पहले तक कमलनाथ काफी उत्साहित थे लेकिन राहुल लोधी ने उन्हें अहसास करा दिया है कि यह आवाजाही आने वाले दिनों में भी थमने वाली नहीं है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com