जुबिली न्यूज डेस्क
अभिनेता कमल हासन ने इससे पहले तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान राजनीतिक गठबंधनों में फेरबदल की ओर संकेत किया था। इसके साथ ही उन्होंने रजनीकांत के साथ एक संभावित राजनीतिक गठजोड़ से भी इनकार नहीं किया था। उल्लेखनीय है कि रजनीकांत ने हाल ही में एलान किया था कि वह जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे।
अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने सुपरस्टार रजनीकांत से राजनीति में हाथ मिलने के संकेत दिए हैं। मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन ने कहा कि वह लोगों के हित के लिए किसी भी तरह का ‘ईगो’ त्याग देने के लिए तैयार हैं। रजनीकांत की राजनीति में एंट्री को लेकर उन्होंने कहा कि रजनीकांत की नीतियां स्पष्ट नहीं होने तक वह कोई कमेंट नहीं कर सकते हैं।
हासन ने कहा कि, राजनीति में नए लोग खास वजह से आ रहे हैं। मैंने राजनीति में आने की वजह साफ कर दी है! हम बदलाव चाहते हैं. रजनीकांत भी ऐसा ही चाहते हैं. लेकिन उन्होंने अपनी नीति साफ नहीं की है। हम किसी एक शब्द को संपूर्ण नीति के तौर पर नहीं गिन सकते हैं।
हासन ने कहा कि रजनीकांत एक बार अपनी नीति स्पष्ट कर दें फिर आगे हम इसपर बात करेंगे। हमारे बीच दोस्ती आसान है। हम बस एक फोन कॉल की दूरी पर हैं। अगर जरूरत हुई और संभव हुआ तो हम एक दूसरे की मदद करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन पर रजनीकांत को फैसला करना है। एक बार फैसला होने के बाद हम बैठकर इस पर चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें: किसान आन्दोलन पर आज आएगा सुप्रीम फैसला, पीएम ने की अपील
कमल हासन ने कहा है कि उनकी और रजनीकांत की दोस्ती 44 साल पुरानी है और अगर जरूरत पड़ी तो ये दोनों नेता तमिलनाडु के विकास के लिए साथ आ सकते हैं। वहीं चर्चा है कि हैदराबाद के चर्चित सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी इस गठबंधन से जुड़ सकते हैं। मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख और अभिनेता कमल हासन ने कहा कि अगर हम दोनों की विचारधारा में कही कोई मतभेद नहीं है तो हम राज्य और समाज की बेहतरी के लिए एक साथ आ सकते हैं। बता दें कि तमिलनाडु में कई फिल्म कलाकार नेता बनकर अच्छे-खासे सफल हुए हैं।
दूसरी ओर, रजनीकांत ने भी कमल हासन के साथ जाने की संभावनाओं को पुष्ट करते हुए कहा कि तमिलनाडु की जनता के फायदे के लिए अगर कमल हासन के साथ गठबंधन की स्थिति बनती है तो हम दोनों जरूर साथ आएंगे। वहीं एआईएमआईएम पार्टी के नेता ओवैसी के साथ गठबंधन के सवाल पर कमल हासन ने कहा कि उन्होंने मुझे हमारी पार्टी में निर्णय लेने का अधिकार दिया है। मैं जल्द ही गठबंधन पर निर्णय की घोषणा करूंगा।
ये भी पढ़ें: बच्चों की पढ़ाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, हर महीने मिलेंगे इतने रुपए
बता दें कि रजनीकांत के सियासी दल को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। भारतीय चुनाव आयोग ने रजनीकांत की पार्टी के लिए चुनाव चिन्ह तय करने के संबंध में एक पत्र जारी किया है। रजनीकांत की पार्टी के 2021 में चुनाव लड़ने की चर्चा है। इससे पहले जानकारी थी कि रजनीकांत जनवरी 2021 में अपनी सियासी पार्टी का ऐलान करेंगे। कहा गया था कि पार्टी लॉन्च करने के संबंध में 31 दिसंबर 2020 को आधिकारिक ऐलान किया जाएगा।
रतलब है कि तमिलनाडु में विधानसभा के चुनाव 2021 में होने हैं। अब तक कमल हासन की पार्टी को सफलता नहीं मिली है, ऐसे में रजनीकांत अगर उनके साथ आते हैं तो राज्य में तीसरा मोर्चा मजबूती से उभर सकता है।