जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हो रही जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को कल्याणिका बालिकाओं में और ऋषि मिश्रा बालकों में अण्डर-18 के फर्राटा चैंपियन बने।
कल्याणिका ने 400 मीटर दौड़ का भी स्वर्ण अपने नाम कर गोल्डन डबल किया। वहीं बालकों में समरोज ने गोल्डन डबल किया। मंगलवार के इवेंट उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा. आनंदेश्वर पाण्डेय ने शुरू कराये।
बालिकाओं की सौ मीटर दौड़ में कल्याणिका ने सबको पछाड़ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने इस स्पर्धा में 13,92 सेकंड का समय निकाला।
वहीं ऋषि मिश्रा ने 11.44 सेकंड का समय दर्ज कर 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण जीता। कल्याणिका ने 400 मीटर की दौड़ में एक मिनट 05.52 सेकंड का समय लेकर अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता।
बालकों में मो. समरोज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले लम्बी कूद में 5.68 मीटर की छलांक लगाकर स्वर्ण पदक जीता। फिर ट्रिपल जम्प में 11.99 मीटर की छलांग लगाकर अपना दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया।
स्वर्ण पदक विजेता :
अण्डर-18 बालक : समरोज (लम्बी कूद एवं ट्रिपल जम्प),बृजेश (3000 मी.), मेधांज सक्सेना (400 मी.), इंद्रेश वर्मा (1500 मी.), पुरस्कार राय (800 मी.), ऋषि मिश्रा (100 मी.), कुलदीप कुमार (200 मी.), देवाशीष वर्मा (शाटपट), आर्या सिंह (डिस्कस थ्रो), अबुजार सिद्दीकी (जैवलिन थ्रो), श्यामू कश्यप (10000 मी. पैदल चाल)।
बालिका : कल्याणिका (100 मी., 400 मी.), ममता जायसवाल (800 मी.), तरन्नुम (लम्बी कूद), फरवा रिजवी (200 मी.), तरन्नुम अख्तर (1500 मी.), रशिका कुशवाहा (शाटपट), प्रशस्ति गुप्ता (डिस्कस थ्रो). कीर्ति शर्मा (जैवलिन थ्रो), यशी (5000 मी. पैदल चाल) ।