जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को आज शाम संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में शिफ्ट कर दिया गया. कल्याण सिंह की बीमारी की खबर पाकर केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उन्हें देखने राम मनोहर लोहिया अस्पताल गए थे.
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह पिछले दो हफ्ते से बीमार हैं. उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल से अज शाम को पीजीआई में शिफ्ट किया गया है. पीजीआई में उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है. उनकी देखरेख के लिए कार्डियोलाजी, नेफ्रोलाजी, न्यूरोलाजी, न्यूरो ऑटोलाजी और एंडोक्राइनोलाजी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें : यह रोमांच था या पागलपन
यह भी पढ़ें : स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी के पास मिले 194 मगरमच्छ
यह भी पढ़ें : छत से कैसे गिरा धर्मेन्द्र जिसने भी सुना वह सन्न रह गया
यह भी पढ़ें : भारतीय कम्पनी की कोरोना वैक्सीन खरीद में राष्ट्रपति पर लगा भ्रष्टाचार का इल्जाम
पीजीआई से मिली जानकारी के अनुसार हेपेटोलाजिस्ट प्रो. आर.के.धीमान और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. गौरव अग्रवाल विशेष रूप से उनका उपचार करेंगे.