जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को अचानक पेट फूलने और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद पीजीआई के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख में जुट गई है. उनके ब्लड के कई टेस्ट कराये गए हैं. डॉक्टरों को लग रहा है कि यह कोई नया इन्फेक्शन हुआ है. उन्हें आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. कल्याण सिंह की तबियत अचानक बिगड़ने की खबर पाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें देखने पीजीआई गए और डॉक्टरों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
कल्याण सिंह की सेहत को लेकर पीजीआई ने रविवार को जो बुलेटिन जारी किया है, उसमें कहा गया है कि 17 जुलाई की दोपहर तक कल्याण सिंह की तबियत बेहतर थी लेकिन शाम को उन्होंने अचानक से पेट फूलने और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की. तत्काल उनके खून का नमूना जांच के लिए भेजा गया. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने तत्काल उनकी हालत को स्टेबिल करने की कोशिशें तेज़ कर दीं. फ़ौरन ही खून की जांच कराई गई ताकि अगर कोई इन्फेक्शन हुआ है तो उसे फैलने से रोका जा सके. इसके साथ ही कार्डियोलाजी, न्यूरोलाजी, गैस्ट्रोमेडिसिन, नेफ्रोलाजी और पल्मोनरी मेडिसिन के डॉक्टरों ने तत्काल कल्याण सिंह की सेहत पर ध्यान देना शुरू किया.
यह भी पढ़ें : दुनिया के 40 देशों ने दी भारतीय वैक्सीन कोविशील्ड को मान्यता
यह भी पढ़ें : मानसिक रूप से अस्वस्थ लड़कियों से खुशियाँ बांटने पहुंची आशा वेलफेयर फाउंडेशन
यह भी पढ़ें : मामूली किसान की बेटियों ने रचा इतिहास, पाँचों बहनें बनीं प्रशासनिक अधिकारी
यह भी पढ़ें : मुनव्वर राना ने कहा अगर योगी फिर सीएम बने तो यूपी छोड़कर चला जाऊंगा
कल्याण सिंह तीन जुलाई से पीजीआई में भर्ती हैं. इससे पहले 21 जून को उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कल्याण सिंह को हाई ब्लडप्रेशर और अनियंत्रित शुगर की वजह से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तीन जुलाई को उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ने के बाद पीजीआई में शिफ्ट कर दिया गया था.