जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) में भर्ती प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत में सुधार हो रहा है. केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी आज पीजीआई पहुँचीं और कल्याण सिंह से मुलाक़ात की. स्मृति ईरानी ने डॉक्टरों से कल्याण सिंह की सेहत के बारे में जानकारी ली.
पीजीआई के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कल्याण सिंह के बारे में पीजीआई के निदेशक डॉ. आर.के. धीमान ने बताया कि कल्याण सिंह का ब्लड प्रेशर और दिल की धड़कन अब सामान्य है. कार्डियोलाजी, न्यूरो, नेफ्रोलाजी और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नज़र बनाये हुए हैं. उन्होंने बताया कि कल्याण सिंह अपने रिश्तेदारों और मेडिकल स्टाफ के साथ बातचीत कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार अस्पताल जाकर कल्याण सिंह का हालचाल ले चुके हैं. केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा उनका हालचाल लेने अस्पताल आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी के पूर्व सहयोगी राजभर ने बताया कि मुख्यमंत्री वो बोलते हैं जो …
यह भी पढ़ें : कोरोना की जांच के लिए योगी सरकार ने 11 छोटे जिलों को भी दी नई लैब की सौगात
यह भी पढ़ें : एसपी सिटी को थप्पड़ मारने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत क्या सिर्फ तमाशा देखने के लिए है
आज स्मृति ईरानी कल्याण सिंह से मिलने आयीं. कल्याण सिंह उनको देखकर भावुक हो गए. चलते समय उन्हें आशीर्वाद भी दिया. कल्याण सिंह राम मनोहर लोहिया अस्पताल से दो हफ्ते पहले रेफर होकर पीजीआई आये थे.