जुबिली स्पेशल डेस्क
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल उन्होंने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी, जिसके बाद वो विवादों में आ गए थे।
अब उन्होंने एक बार फिर अपने तेवर सख्त दिखाये हैं। उन्होंने कहा कि वे एक बार नहीं हजार बार मिमिक्री करेंगे, वहीं अगर जरूरत पड़ेगी तो फिर से करेंगे।
इसके पीछे उन्होंने तर्क देते हुए ये भी कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए वे सबकुछ करने वाले हैं। उन्होंने इस पूरे मामले पर मीडिया में एक बयान जारी किया है। उनकी तरफ से कहा गया है कि एक बार नहीं हजार बार मैं करूंगा। अगर जरूरत पड़ेगी तो आगे भी करने वाला हूं।
आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, मार सकते हैं, लेकिन ये लड़ाई तक अब नहीं रुकने वाली है। बताया जा रहा है ये बयान उन्होंने श्रीरामपुर में एक कार्यक्रम एक कार्यक्रम में कही है। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि जो कला की समझ रखते हैं, उन्हें पता है कि मजाक क्या होता है। विपक्षी नेताओं के पास ये समझने की क्षमता नहीं है।
बता दे कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने इस पूरे मामले पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से फोन पर बात की थी ।
वही राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी थी । उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि विपक्ष के 150 सासंदों को निलंबित कर दिया गया है लेकिन इस पर कोई बात नहीं कर रहा है।
मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा था कि वहां पर सासंद बैठे हुए थे। मैंने उनका वीडियो लिया, मेरा वीडियो मेरे फोन में है।