कल्पना अकादमी ने प्रथम इंसैनिटी अंडर-14 क्रिकेट सीरीज के फाइनल में डीएवी अकादमी को 81 रन से हराया.
आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर कल्पना अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन का विशाल स्कोर बनाया. सत्यम मौर्या ने 109 गेंदों पर 10 चौके व 1 छक्के से 93 रन की पारी खेली. द्रव्य कुमार ने 16, प्रज्ज्वल श्रीवास्तव ने 29, सौरभ पटेल ने 27 व आर्यन मिश्रा ने 39 रन बनाये.
डीएवी अकादमी से ईशान राय, शब्द सिंह व पवित्र अरोड़ा को एक-एक विकेट मिले. जवाब में डीएवी अकादमी की टीम 35.1 ओवर में 147 रन ही बना सकी और जीत से 81 रन दूर रह गयी. सलामी बल्लेबाज आयुष पी.सिंह (41 रन, 34 गेंद, 8 चौके) ने सबसे ज्यादा रन बनाये.
अंबुज ने 28, प्रखर पाण्डेय ने 21, अनुज ठाकुर ने 18 रन का योगदान किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. कल्पना अकादमी से प्रांजल ने 4 विकेट झटके. कुणाल मिश्रा व ऋषित को 2-2 विकेट मिले.