जुबिली न्यूज जेस्क
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को आज यानी कि 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। इसे दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। प्रभास की एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया है। पॉजिटिव रिस्पांस को देखते हुए कयास लगा रहे हैं कि ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनिंग हो सकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करती है। कहा जा रहा है कि प्रभास की इस साल की फिल्म रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।
कल्कि 2898 एडी’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। इसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं। फिल्म के सेकंड हाफ की जमकर तारीफ की जा रही है। अगर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘मास्टर पीस।’ दूसरे ने लिखा, ‘पावरफुल।’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। चलिए देखते हैं और लोगों से इसे कैसा रिस्पांस मिल रहा है।
यूके में ‘कल्कि’ को लेकर क्रेजी हुए फैंस
प्रभास की ‘कल्कि’ का बोलबाला ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी उनके फैंस के बीच देखने के लिए मिला है। फिल्म को लेकर यूके में लोग काफी क्रेजी दिखे हैं।
सेकंड हाफ को फैन ने बताया ‘मास्टर पीस’
‘कल्कि 2898 एडी’ के सेकंड हाफ की जमकर तारीफ की जा रही है। ऐसे में एक यूजर ने फिल्म की छोटी क्लिप शेयर की है। इसे साझा करने के साथ ही उसने मूवी के सेकंड हाफ को मास्टर पीस बताया है।
फिल्म में महाभारत सीक्वंस की हो रही तारीफ
‘कल्कि 2898 एडी’ की एक छोटी क्लिप शेयर की गई है, जिसमें महाभारत अंश देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म में महाभारत का 30 मिनट का सीक्वंस है। ऐसे में इसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
लोग बोले 2000 करोड़ करेगी कलेक्शन
‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। ऐसे में एक यूजर ने फिल्म को लेकर कहा कि ये 2000 करोड़ का कलेक्शन कर करेगी और ब्लॉकबस्टर है।
ये भी पढ़ें-सारे रिकार्ड तोड़ देगी प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी, पहले दिन 200 करोड़ के पार
‘कल्कि’ बन सकती है साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म
प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म ऋतिक की ‘फाइटर’ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म हो सकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मूवी कितना कलेक्शन करती है।