जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । त्रिवेंद्रम में चल रही 14वीं राष्ट्रीय कलारीपयट्टू चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम के लिए पहले दिन शनिवार 8 अक्टूबर को वाराणसी के पवन साहनी ने ब्रॉन्ज मेडल और दूसरे दिन आज रविवार को लखनऊ के लकी ने हाई किक में रजत पदक जीतकर गौरवान्वित किया।
प्रदेश सीईओ प्रवीण गर्ग ने बताया कि जूनियर बालक वर्ग में पवन साहनी ने 9 फुट 3 इंच ऊंची हाइट पर बॉल को किक करके कांस्य पदक प्राप्त किया जबकि तमिलनाडु के सुमन ने 9 फुट 6 पर स्वर्ण पदक और जम्मू कश्मीर के इकबाल ने 9 फुट 4 इंच पर रजत पदक प्राप्त किया।
सब जूनियर वर्ग में लखनऊ के लकी सिंह गौतम ने 8 फुट 6 इंच पर रजत पदक हासिल किया जबकि केरल के शिबू ने 8 फिट 7 इंच पर स्वर्ण पदक और आसाम के जकारिया इस्लाम ने 8 फुट 3 इंच ऊंची गेंद को किक करके कांस्य पदक जीता।