जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इस बीच काजोल ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने सभी पोस्ट को डिलीट कर दिया है। अब इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस को झटका सा लग गया है।
काजोल ने बताई वजह
बता दे कि इंस्टाग्राम पर काजोल 14.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। काजोल ने सभी पोस्ट को हटाने के बाद एक फोटो शेयर की, जिसमें लिखा है, ‘अपनी जिंदगी से सबसे मुश्किल ट्रायल को फेस कर रही हूं।’ इस फोटो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं।
यूजर्स ने बताया पब्लिसिटी स्टंट
काजोल के इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। लोग यह जानना चाह रहे हैं कि ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने एक-दम से सोशल मीडिया से सभी पोस्ट को डिलीट कर दिया। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि ऐसा क्या हुआ कि आपने ऐसा फैसला किया, लेकिन यह जान लें कि हम आपसे प्यार करते हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘आप जल्द सोशल मीडिया पर वापसी कर लो। हमें आपके खूबसूरत पोस्ट की याद आएगी।’ वहीं कुछ लोगों का कहना है कि काजोल ने यह सब पब्लिसिटी स्टंट की वजह से किया है।
ये भी पढ़ें-परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा का वेडिंग वेन्यू तय, जानें कहा करेंगे शादी
काजोल ने 1992 में की थी एक्टिंग की शुरुआत
काजोल अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बना चुकी हैं। उन्होंने 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। तब से वो बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आती हैं। करियर की ऊंचाई में पहुंचने के बाद काजोल ने 1999 में अजय देवगन से शादी की थी। वो इस समय दो बच्चों की मां हैं, जिनका नाम न्यासा और युग देवगन है।