लखनऊ। चंद्र भानु गुप्ता बीएसएस महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा काजल शर्मा ने भुवनेश्वर में हो रही नॉर्थ – ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है।
काजल ने यह स्वर्ण 3000 मीटर दुआ में 10 मिनट 28 सेकंड का समय निकल कर जीता। काजल अब ऑल इंडिया इंटरवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी।
लखनऊ हॉस्टल की एथलीट रही काजल शर्मा राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप में कई स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं उन्होंने राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 3000 मीटर स्टीपल चेस का रिकॉर्ड भी बनाया है। मौजूद समय वह राष्ट्रीय कैंप का हिस्सा हैं।
सीबी गुप्ता बीएसएस महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुधा बाजपाई ने बताया कि काजल महाविद्यालय की पहली ऐसी छात्र हैं जिसने अंतर विश्वविद्यालय चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता है। वापस लौटने पर महाविद्यालय की तरफ से काजल के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया जायेगा। अनहोनेबाटाय की चैंपियनशिप में महाविद्यालय की अनामिका और पुष्प यादव भी हिस्सा ले रही हैं।