न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के कैराना से विधायक नाहिद हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपा विधायक कैराना के लोगों से बीजेपी समर्थक दुकानदारों से सामान न खरीदने की अपील करते दिख रहे हैं।
इतना ही नहीं, सपा विधायक ने शामली के प्रशासनिक अधिकारियों को भी बीजेपी माइंड बताया है। विधायक का मनना है कि अधिकारी और बीजेपी समर्थक व्यापारी कैराना के लोगो का नुकसान कर रहे हैं।
सपा विधायक कहते हैं कि हम सामान खरीदते हैं तो इन भाजपाइयों की दुकान चलती हैं और उनका घर चलता है इसलिए सभी भाइयों से मेरी अपील है कि बीजेपी समर्थित दुकानों से सामान लेना बंद करें।
विधायक नाहिद हसन ने कहा, ‘मेरी लोगों से अपील है कि आप 10 दिन, एक महीना या कुछ दिन उधर-इधर से सामान खरीद लीजिए लेकिन जितने भी भाजपा के लोग बाजार में बैठे हैं, उनसे सामान मत खरीदिए क्योंकि आप इनसे सामान ले लेते हैं तो इनके घर चलते हैं, और इनके घर चलने की वजह से आज हम लोगों पर जूता बजाया जा रहा है।’
बताया जा रहा है कि कैराना के सराय एरिया की भूमि पर गरीब व मजदूर तबके के लोग फल की रेहड़ी लगाकर अपना घर चला रहे थे। लेकिन प्रशासन ने जमीन को चिन्हित कर अवैध अतिक्रमण व कब्जामुक्त कराकर खाली करा दिया है। प्रशासन के मुताबिक यह जमीन सरकारी है, जिस पर केवल शासन का अधिकार है। यह जमीन सरकारी भवन निर्माण के लिए ही उपयोग में लाई जा सकती है। विधायक का आरोप है कि कैराना के उच्च अधिकारी बीजेपी नेता व बीजेपी समर्थकों के इशारे पर काम कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में विधायक अपने समर्थकों पर अन्याय किए जाने की बात कहते दिख रहे हैं। सीधे तौर पर सपा विधायक नाहिद हसन अवैध कब्जा हटाए जाने से नाराज हैं। नाहिद हसन ने वायरल वीडियो के माध्यम से कैराना की जनता को सचेत ही नही किया बल्कि कैराना के बीजेपी समर्थक व्यापारी से सामान न खरीदने की भी अपील की है।
विधायक नाहिद हसन का विवादित बयान…
नाहिद कैराना के व्यापारियों को भाजपाई बताकर उनसे अपने समर्थकों को खरीददारी ना करने की कर रहे है अपील…
नाहिद की कैराना के व्यापारियों को चेतावनी, हमारे सामान खरीदने पर चलता है आपका घर…
खुद ही वीडियो बनवा कर किया अंत में बोल रहा है फैला दो pic.twitter.com/Yo5m7At4ud— Praveen Sahni (@PraveenKSahni) July 22, 2019
विधायक का कहना है कि हम जो भी सामान बीजेपी समर्थक व्यापारियों से खरीदते है, तो उसका फायदा सीधे-सीधे बीजेपी समर्थक व्यापारियों को मिलता है। अगर कैराना की जनता उनसे सामान लेना बंद कर दें तो उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा जाएगी। विधायक ने जनता से अपील की है कि वह अपनी जरूरतों का सामान हरियाणा के पानीपत से खरीदें। बीजेपी समर्थक व्यापारियों का विरोध करें।
वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं न कहीं सपा विधायक नाहिद हसन व्यापार के आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि नाहिद हसन पूर्व में भी विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। विधायक नाहिद हसन ने अपने बयान का बाकायदा वीडियो बनवाया और बाद में वायरल करने को कहा। विधायक के विवादित बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है।