जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत के शानदार फील्डर्स में से एक मोहम्मद कैफ ने सालों बाद हेमंग बदानी से माफी मांगी है। दरअसल कैफ ने साल 2004 की घटना का जिक्र करते हुए हेमंग बदानी से माफी मांगी है। साल 2004 में भारत की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। मोहम्मद कैफ ने इसी दौरे को लेकर अपनी बाद रखी है और ट्विटर पर एक छोटी सी क्लिप पोस्ट की और उन्होंने इस दौरान बदानी से सॉरी कहा है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कैफ बेहद शानदार कैच पकड़ा था। जिसकी तारीफ पूरे विश्व क्रिकेट में की जाती है। कैफ इसी कैच का वीडियो शेयर कर किया और बदानी को लेकर कुछ कहा है। कैफ ने ट्विटर पर लिखा कि बेखौफ युवा असंभव का भी पीछा करते हैं और उसे दोनों हाथों से पकड़ लेते है। ओह सॉरी बदानी भाई।
यह भी पढ़ें : शिवराज ने बढ़ाईं पांच सौ लोगों की धड़कनें
यह भी पढ़ें : राजस्थान में कोरोना पर कुर्सी भारी
यह भी पढ़ें : साध्वी प्रज्ञा के इस ट्वीट पर क्यों भड़के यूजर ?
भारत ने पाकिस्तान को वन डे में करारी शिकस्त दी थी। सौरभ गांगुली कप्तान थे। कैफ ने कराची वन डे को लेकर यह बात कही है। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 350 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था। जवाब में पाकिस्तान ने भी जोरदार जवाब दिया था लेकिन मैच के अंतिम ओवर में कैफ ने एक शानदार कैच पकड़कर मैच भारत के पाले में ला दिया था।
ये भी पढ़े: … तो नहीं था WORLD CUP फाइनल फिक्स
ये भी पढ़े: बड़ी खबर : बूम-बूम अफरीदी को हुआ कोरोना
इस दौरान कराची में खेला गया वनडे मैच रोमांचक मोड़ पर था। पाकिस्तान की टीम को भारत ने 350 रन का लक्ष्य दिया था और इस मैच में पाकिस्तान जब जीत से 10 रन दूर था, तब कैफ ने यह उम्दा कैप पकड़कर मैच टीम इंडिया के पक्ष में झुका दिया। इसी कैच के वीडियो कैफ ने ट्विटर पर शेयर किया है और लिखा है कि बेखौफ युवा असंभव का भी पीछा करते हैं और उसे दोनों हाथों से पकड़ लेते है। ओह सॉरी बदानी भाई।
Fearlessness of youth makes you chase the impossible and grab it with both hands. Oops sorry Badani bhai. pic.twitter.com/Yn3yxJ1JEK
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 25, 2020
यह भी पढ़ें : क्यों सुशांत क्यों? आखिर तुमने ऐसा क्यों किया?
यह भी पढ़े : …तो क्वारंटाइन होने को क्यों तैयार है TEAM INDIA
पाकिस्तान को 8 बॉल में 10 रन की जरूरत थी। खतरनाक लग रहे शोएब मलिक ने जहीर खान की गेंद लॉन्ग ऑन पर ऊंचा लंबा शॉट लगाया लेकिन यहां हेमंग बदानी तैनात थे, जो बिल्कुल सही ढंग से गेंद को लपकने के लिए उसके पीछे आराम से अपने हाथ लेजाकर अपनी पोजिशन बना चुके थे। लेकिन लॉन्ग ऑफ पर तैनात कैफ का ध्यान इस ओर नहीं था और वह चील की तरह अपनी निगाहें गेंद पर जमाए हुए पूरी रफ्तार से दौड़ते हुए आ रहे थे।
कैफ ने बॉल के पास पहुंचते ही हवा में डाइव लगा दी और गेंद को सुरक्षित दोनों हाथों में लपक लिया। इस दौरान कैफ बदानी से टकरा भी सकते थे लेकिन वो बाल-बाल बच गए। इस तरह से भारत ने यह मुकाबला पांच रन से अपने नाम कर लिया। कैफ ने 16 साल बाद हेमंग बदानी से माफी मांगी है।