Thursday - 31 October 2024 - 6:27 AM

बाबा इलेवन की जीत में चमके कैद जौहर

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कैद जौहर (59) के अर्धशतक से बाबा इलेवन ने तृतीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल टी-20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में विंटेज वारियर्स को 7 विकेट से हराकर पूरे अंक जुटाए।

डीएवी ग्राउंड पर रविवार को खेले गए मैच में विंटेज वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 145 रन का स्कोर बनाया।

मोहित पाठक (50) ने अर्धशतक जड़ा। वहीं साकेत मिश्रा ने 26 रन बनाए। बाबा इलेवन से गुरमीत को 2 विकेट मिले। जवाब में बाबा इलेवन ने 18.1 ओवरी में 3 विकेट पर 149 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
कैद जौहर ने 45 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्के से 59 रन बनाए। इसके अलावा डा.रोहित भदौरिया ने 31, गुलरेज रिजवी ने नाबाद 27 व इस्लाम ने नाबाद 16 रन का योगदान किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com