जुबिली न्यूज़ डेस्क
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बड़ा बम धमाका हुआ है। इस धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गये हैं। इस खबर की पुष्टि अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री मसूद अंदाराबी ने की है। उन्होंने बताया कि काबुल में हुए धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि काबुल से संसद के सदस्य हाजी खान मोहम्मद वारदाक के वाहन को निशाना बनाया गया था। हालांकि, वो इस हमले में बाल बाल बच गए हैं। फिलहाल, अफगान सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है, जहां विस्फोट हुआ है।
Afghanistan Interior Minister Massoud Andarabi says 9 people killed and 20 more wounded in an explosion in Kabul today: TOLOnews
— ANI (@ANI) December 20, 2020
इस हमले को अफगानिस्तान में हिंसा की श्रृंखला में नई कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। ये विस्फोट ऐसे समय हुए हैं जब तालिबान और अफगान सरकार के वार्ताकारों में बातचीत चल रही है और शांति समझौते का प्रयास लगातार कर रही है ।
गौरतलब है कि इससे पहले काबुल में बीते मंगलवार को बम विस्फोट और गोलीबारी में एक उप प्रांतीय गवर्नर सहित कम से तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबानी नियंत्रित इलाके में एक रिक्शे में लगे बम में विस्फोट हुआ था। इस घटना में कम से कम 15 बच्चों की मौत हो गई थी और 20 अन्य लोग घायल हो गए थे।
ये भी पढ़े : नेपाल में गहराया राजनीतिक संकट, पीएम ने की सदन भंग करने की सिफारिश
ये भी पढ़े : 73 रुपये में बिकी 2 अरब डॉलर की कंपनी
इस मामले में गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता वहीदुल्ला जुमाजादा ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि बच्चों को निशाना क्यों बनाया गया, लेकिन तालिबान प्रवक्ता जबिहुल्ला मुजाहिद ने ये दावा किया था कि इलाके में बेकार पड़े आर्डिनेंस के कारण विस्फोट हुआ है। बच्चे उस आर्डिनेंस को कारोबारी तक ले आए थे।