Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 इन दिनों फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. शो के कंटेस्टेंट्स किसी न किसी वजह से खबरों में बने हुए हैं. अब शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होने वाली है. शो में के-पॉप सिंगर ऑरा नजर आएंगे. मेकर्स ने उनका प्रोमो भी शेयर कर दिया है.
कलर्स ने प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जब होगी के-पॉप सेंसेशन की वाइल्ड कार्ड एंट्री, तब बदल जाएगी घर के अंदर की सिचुएशन. प्रोमो में ऑरा सॉन्ग जो है अलबेला गाते नजर आ रहे हैं. बाद में वो बोलते हैं- जन्म से विदेशी लेकिन दिल से एकदम देसी. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो चर्चा में बना हुआ है. फैंस उनकी एंट्री को लेकर एक्साइटेड हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं ऑरा.
कौन हैं ऑरा?
ऑरा पॉपुलर के-पॉप सिंगर हैं. वो के-पॉप बॉय ग्रुप Double-A का हिस्सा रह चुके हैं. ऑरा को हिंदी गानों को रीमेक करने के लिए जाना जाता है. उनके गानों को फैंस पसंद करते हैं. उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के सॉन्ग जिम्मी जिम्मी का रीमेक बनाया था. उनका ये सॉन्ग काफी वायरल भी हुआ था.
बता दें कि इससे पहले शो में समर्थ जुरैल और मनस्वी ममगई ने बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. मनस्वी शो से बाहर हो चुकी हैं. वहीं समर्थ अभी शो का हिस्सा है. वहीं खबरें ये भी हैं कि शो में तहलका भाई की भी शो में दोबारा एंट्री हो सकती है. तहलका भाई को शो के रूल तोड़ने की वजह से शो से बाहर हुए थे. उनकी अभिषेक कुमार के साथ भयंकर लड़ाई हो गई थी. इसके बाद तहलका भाई ने अपना आपा खो दिया था और अभिषेक के साथ एग्रेसिव हो गए थे. जिसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा.