जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महंगाई के इस दौर में देश को एक बड़ा तोहफा देने वाले हैं. सिंधिया हवाई जहाज़ का किराया कम करके उसे ट्रेन के थर्ड एसी किराए के बराबर करने वाले हैं. ऐसा हुआ तो ट्रेन के बजाय लोग जहाज़ को वरीयता देंगे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. उन्होंने कहा है कि वह चाहते हैं कि यहाँ का पर्यटन बढ़े. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वह जहाज़ का किराया घटाएंगे. सिंधिया ने पत्रकारों से कहा कि मुरैना और ग्वालियर के आसपास पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करने की काफी गुंजाइश है.
उन्होंने माना कि मौजूदा समय में हवाई जहाज़ का किराया बहुत ज्यादा है लेकिन उन्होंने वादा किया कि वह जहाज़ का किराया घटाकर उसे ट्रेन के एसी थर्ड क्लास के किराये के बराबर पहुंचाएंगे.
यह भी पढ़ें : नितिन अग्रवाल को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने लगाये एक तीर से दो निशाने
यह भी पढ़ें : अब पंजाब पुलिस के इन्सपेक्टर ने अपनी कार से दो लड़कियों को रौंदा
यह भी पढ़ें : गाज़ियाबाद की इस सोसायटी में हुआ ऐसा हादसा जिसे सुनकर कलेजा फट जाए
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी