जुबली न्यूज़ डेस्क
भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निजी सचिव (PS) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह ग्वालियर के गांधीनगर में रहते हैं। मुरार जिला अस्पताल में हुई कोविड जांच में वह कोरोना संक्रमित निकले हैं। इस खबर के बाद भाजपा के कई विधायकों और प्रमुख नेताओं की चिंता बढ़ गई है।
सिंधिया के निजी सचिव 2 जुलाई को उनके साथ भोपाल आए थे और अगले दो दिन उन्हीं के साथ रहे। इस दौरान वह कई भाजपा नेताओं के संपर्क में आए। सिंधिया के निजी सचिव मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान मंत्रियों के शपथ ग्रहण के समय भी राजभवन में मौजूद थे। वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सरकारी आवास पर भी गए थे।
यह भी पढ़ें : तुषार मेहता बनेंगे नए अटॉर्नी जनरल
इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया की जितने भी वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात हुई, उस दौरान उनके निजी सचिव भी उपस्थिति थे। मंत्री बनने वाले भाजपा विधायकों और सिंधिया समर्थकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग में भी वह मौजूद थे।
सिंधिया के निजी सचिव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए सभी नेताओं की चिंता बढ़ गई है। ऐसा अनुमान है कि अपने भोपाल प्रवास के दौरान वह राजभवन से लेकर सीएम हाउस और भाजपा कार्यालय तक करीब 1 हजार लोगों के संपर्क में आए।
यह भी पढ़ें : तो क्या सरकार बढ़ाने वाली है चीनी के दाम
यह भी पढ़ें : विकास दुबे को लेकर शहीद की पत्नी ने क्या कहा?