स्पेशल डेस्क
भोपाल। कांग्रेस से अलग होकर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अब कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आलम तो यह है कि जिस पार्टी में उन्होंने लम्बा वक्त गुजारा आज वहीं पार्टी उनकी आंखों में खटक रही है। इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी के खिलाफ ज्योतिरादित्य सिंधिया अब पहले ज्यादा कड़ा रूख अपना रहे हैं।
ये भी पढ़े: क्या राम मंदिर से भाजपा का पलड़ा भारी होगा ?
बीजेपी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को भोपाल पहुंचे तो उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोल डाला है और अपने नये ठिकाने बीजेपी की शान में मंच से ही जमकर कसीदे पढ़ डाले हैं।
Jyotiraditya Scindia at BJP office in Bhopal: It is an emotional day for me because the organization and family in which I have spent 20 years, the organization where I have put my hard work & efforts, I am leaving all that behind and handing myself over to you. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/GP1T0nIsqB
— ANI (@ANI) March 12, 2020
ये भी पढ़े: शाहीन बाग का धरना खत्म कराना इतना आसान नहीं
भोपाल पहुंचते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी के खिलाफ अपनी जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि शिवराज कभी न थकने वाले सीएम रहे हैं।
ये भी पढ़े: भाजपा के सारे स्टार प्रचारक चारो खाने चित
इस मौके पर ज्योतिरादित्या सिंधिया बेहद भावुक नजर आये। ज्योतिरादित्य सिंह ने कहा कि मेरे लिए आज भावुक दिन है। जिस संगठन और जिस परिवार में मैंने 20 साल बिताए, मेरी मेहनत लगन, मेरे संकल्प जिनके लिए खर्च किया, उन सबको छोड़कर मैं अपने आपको आपके हवाले करता हूं।
Madhya Pradesh: Jyotiraditya Scindia & Shivraj Singh Chouhan at the Bharatiya Janata Party (BJP) office in Bhopal. pic.twitter.com/ggoDa5Z85d
— ANI (@ANI) March 12, 2020
ये भी पढ़े: आखिर दिल्ली में गुब्बारा फूट ही गया
सिंधिया यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों का मकसद राजनीति होती है, माध्यम जनसेवा होती हैए लेकिन यह मैं दावे से कह सकता हूं कि अटल बिहारी वाजपेयी हों, नरेंद्र मोदी हों, राजमाता रही हों, या सिंधिया परिवार का वर्तमान मुखिया होने के नाते मैं, हमारा मकसद हमेशा जनसेवा रही है।
Madhya Pradesh: Jyotiraditya Scindia on his way to Bharatiya Janata Party (BJP) office in Bhopal. pic.twitter.com/jYfiELbLz9
— ANI (@ANI) March 12, 2020
ये भी पढे़: भूखे भजन करो गोपाला
इससे पूर्व भोपाल ने उनका शानदार स्वागत किया गया। मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय को उनके लिए खास तौर पर सजाया गया। इतना ही नहीं रेड रेड कारपेट तक बिछाया गया।
ये भी पढ़े: इतिहास के साथ नेतागिरी न करें
इतना ही नहीं पूरे शहर में उनके आने की चर्चा रही। सिंधिया कार की छत पर बैठकर रोड शो किया। अब देखना होगा कि कांग्रेस अपनी सरकार मध्य प्रदेश में कैसे बचाती है। कमलनाथ की सरकार अब खतरा मंडरा रहा है।
ये भी पढे़: नेताओं को आइना दिखा रहे जनरल रावत