न्यूज डेस्क
भाजपा की किरकिरी कराने में उनके नेताओं की बदजुबानी एक बड़ा कारण है। अक्सर चाल, चेहरा और चरित्र की दुहाई देने वाले पार्टी की मौजूदा स्थिति के लिए नेताओं की बेतुकी बयानबाजी ही जिम्मेदार है। इसके बाद भी नेता विवादित बयान देते रहते है। ताजा मामला उत्तराखंड का है यहां से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने एक विवादित बयान दिया है।
मिली जानकारी की अनुसार ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश विधायक सड़क शिलान्यास के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस बीच उन्होंने मुस्लिम बहुल इलाके की तुलना पाकिस्तान से करते हुए टोटल पाकिस्तान बताया है। उनके इस बेतुके बयान का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडियो में सुरेश अपने क्षेत्र के लोगों को संबोधित कर रहे थे उस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के काम की तारीफ भी की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि
यह सड़क 67 किमी लंबी है, हमारे विधानसभा क्षेत्र का दायरा भी 67 किमी है। इसमें 52 फीसदी हिस्सा तो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में आता है जो पूरा पाकिस्तान है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने बचे हुए 48 फीसदी वोटों की वजह से चुनाव जीता है।’
48 फीसदी वोटों पर आधारित राजनीति
बीजेपी विधायक ने कहा, ‘हमारी राजनीति केवल 48 फीसदी वोटों पर आधारित है। इसीलिए हमें यह देखना होगा कि यहां जो सड़क निर्माण हो रहा हो वो प्रभावशाली ढंग से हो रहा है या नहीं। किसी भी शिकायत या क्वॉलिटी से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए।’ बता दें कि ज्वालापुर क्षेत्र मुस्लिम की संख्या अधिक है जोकि हरिद्वार जिले में आता है।
तोड़ मरोड़ कर गलत ढंग से पेश कर रहे बयान
इस बाबत ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ से हुई बातचीत में उन्होंने अपने बयान को तोड़ मरोड़ कर गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश है। उनके विधानसभा क्षेत्र में कोटा पाकिस्तान नाम का गांव है, जहां पर 100 प्रतिशत मुस्लिम आबादी रहती है।