जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के दौर में आक्सीजन की भारी कमी को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत ने केन्द्र सरकार से तत्काल ज़रूरी कदम उठाने को कहा है. केन्द्र ने हालांकि सुप्रीम कोर्ट से यही कहा कि देश में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है दिक्कत सिर्फ इसके ट्रांसपोर्ट को लेकर है.
सुनवाई के दौरान जस्टिस वाई.डी. चंद्रचूड़ ने कहा कि हम जज हैं तो साथ ही इस देश के नागरिक भी तो हैं. आक्सीजन के लिए जिस तरह से रिश्तेदार रो रहे हैं वो हमें भी तो दिखाई दे रहा है. दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात में लोग अपने घर वालों को बचाने के लिए जिस तरह से आक्सीजन के लिए रो रहे हैं वह हमें भी दिखाई दे रहा है. अदालत ने केन्द्र से कहा कि आने वाले दिनों में हालात और भी बदहाल होंगे, आप हमें यह बताइये कि आपकी तैयारी क्या है.
सालिसिटर जनरल ने केन्द्र का पक्ष रखते हुए सुप्रीम कोर्ट से कहा कि राज्यों का समन्वय ठीक नहीं है. दिल्ली के लिए आक्सीजन का सिलेंडर आ रहा है तो उसे हरियाणा में रोक लिया जा रहा है. यह सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि आक्सीजन की ज़रुरत सभी राज्यों को है.
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन को लेकर बिल गेट्स ने कही ऐसी शर्मनाक बात
यह भी पढ़ें : जब बेटों ने किया इनकार तो भगवान बनकर मदद को आई पुलिस
यह भी पढ़ें : कोरोना ने रोक दी भगवान राम पर चल रही एक अहम रिसर्च
यह भी पढ़ें : IPL छोड़कर स्वदेश लौटे इस खिलाड़ी ने लगाया बड़ा आरोप
केन्द्र की तमाम दलीलों को एक तरफ रखते हुए अदालत ने केन्द्र से कहा कि यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप आक्सीजन की कमी को दूर करिये. आरोप-प्रत्यारोप का यह वक्त नहीं है. राजनीति फिर कभी कर लीजियेगा. अभी लोगों की जान बचाने का काम करिये.