- 16 वी लखनऊ डिस्ट्रिक्ट जूनियर चेस चैंपियनशिप
प्रिसिशन चेस अकादमी में खेली जा रही 16 वी लखनऊ डिस्ट्रिक्ट जूनियर चेस चैंपियनशिप (अंडर-20), के चौथे चक्र में पहले बोर्ड पर मेधांश ने काले मोहरों से खेलते हुए अथर्व रस्तोगी को गुइको पियानो ओपनिंग में 41 चालों में पराजित कर पूरा अंक हासिल किया.
जबकि दुसरे बोर्ड पर संयम के खिलाफ प्रणव रस्तोगी ने सिसिलियन डिफेंस खेला परन्तु 32 चालों में संयम ने प्रणव रस्तोगी को हराकर पूरा अंक हासिल किया| तीसरे बोर्ड पर शिवांश को रचित पाण्डेय ने मात्र 05 चालों में बाजी छोड़ने पर मजबूर कर पूरा अंक प्राप्त किया.
पहले चार चक्रों की समाप्ति पर मेधांश अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग 1676 सभी संभावित 4 अंकों के साथ एकल बढ़त बनाये हुए है, संयम श्रीवास्तव अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग 1217 अथर्व रस्तोगी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग 1125 और रचित पाण्डेय सभी 3-3 अंको के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल है. जबकि बालिका वर्ग में सान्वी 2 अंकों के साथ एकल बढ़त बनाये है जबकि सिमरन और पर्णिका सभी 1-1 अंको के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रही है.