Friday - 28 March 2025 - 9:36 PM

जूस बेचने वाले को मिला 8 करोड़ रुपये का नोटिस, जानें पूरा मामला

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक जूस विक्रेता को आयकर विभाग ने 7.79 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर नोटिस भेजा है। यह देख विक्रेता रईस हैरान और परेशान हैं, और उनका खाना-पीना भी छूट गया है। उनका कहना है कि वह इस भारी रकम की खरीदारी के बारे में बिल्कुल अनजान हैं।

रईस ने एसपी से की मदद की गुहार

रईस, जो थाना बन्ना देवी क्षेत्र के सराय रहमान में रहते हैं और दीवानी कचहरी के पास जूस की दुकान चलाते हैं, ने इस नोटिस के खिलाफ अलीगढ़ के एसपी से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने आयकर विभाग के नोटिस को अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) को दिखाया, और इसके बाद उनका कहना था कि उनके पैन कार्ड के जरिए करोड़ों रुपये की खरीद-फरोख्त हुई है, जो उन्हें समझ में नहीं आ रही।

नोटिस और रिटर्न फाइल न करने की वजह

आयकर विभाग के मुताबिक, रईस के पैन कार्ड से 2021-22 के दौरान 7.79 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया है। रिटर्न फाइल न करने के कारण उन्हें यह नोटिस भेजा गया। रईस ने बताया कि उसे आयकर विभाग की ओर से नोटिस प्राप्त होने के बाद इसके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए सीए से संपर्क किया, और तब पता चला कि एक व्यक्ति, दीपक शर्मा, उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था।

पंजाब चुनाव से जुड़ा मामला

आयकर विभाग की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि रईस का पैन कार्ड पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान किसी फर्म के लिए उपयोग किया गया था। रईस ने बताया कि दीपक शर्मा नामक व्यक्ति हर महीने उन्हें 15 से 20 हजार रुपये देता था, और उसी के कहने पर वह यह काम कर रहा था। हालांकि, रईस का कहना है कि उन्हें इस बात का कोई ज्ञान नहीं था कि उनका पैन कार्ड पंजाब में कैसे इस्तेमाल किया गया और किसके लिए।

ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने अपोलो अस्पताल को दी चेतावनी, क्यों एम्स को सौंपने का दिया निर्देश

परिवार में सदमा

नोटिस मिलने के बाद रईस का परिवार गहरे सदमे में है। वह छोटे पैमाने पर जूस की दुकान चलाते हैं, और इस तरह के बड़े पैमाने पर वित्तीय लेन-देन के बारे में कुछ भी नहीं जानते। अब वह आयकर विभाग से इस मामले की सच्चाई जानने की कोशिश कर रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com