जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। टी-20 विश्व कप के बाद इस साल 50 ओवर का विश्व कप खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 2023 में होने वाला वन डे मैचों का वर्ल्ड कप भारत की धरती पर खेला जायेगा। आईसीसी से मिली जानकारी के अनुसार इस टूर्नामेंट का आयोजन पूरी तरह से भारत में किया जायेगा।
इसके साथ ही इस टूर्नामेंट की शुरुआत अक्टूबर 2023 से नवंबर 2023 के बीच होगी। उधर बीसीसीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर यह भी बताया कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किन शहरों में खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने 10 से अधिक वेन्यू का चयन किया है, जिन पर आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 खेला जाएगा। इस वेन्यू में लखनऊ भी शामिल है। ऐसे में लखनऊ का इकाना स्टेडियम विश्व कप की मेजबानी करता हुआ नजर आयेंगा। हालांकि पिछले साल नवंबर में जुबिली पोस्ट ने बताया था कि लखनऊ विश्वकप के मैच की मेजबानी करता नजर आएगा। अब चूंकि बीसीसीआई ने 10 शहरो का नाम घोषित किया है जिसमे लखनऊ का इकाना स्टेडियम भी है।
ये भी पढ़े : ICC ODI World Cup 2023 की मेजबानी के लिए UP के दो शहर भी शामिल
- अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium) – बैठक क्षमता 1,32,000
- लखनऊ (BRSABV Ekana Cricket Stadium) – बैठक क्षमता 50,000
- बैंगलुरु (M. Chinnaswamy Stadium) – बैठक क्षमता 40,000
- चेन्नई (M. A. Chidambaram Stadium) – बैठक क्षमता 50,000
- दिल्ली (Arun Jaitley Stadium) – बैठक क्षमता 41,842
- कोलकाता (Eden Garden) – बैठक क्षमता 66,000
- हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium) – बैठक क्षमता 55,000
- मुंबई (Wankhede Stadium) – बैठक क्षमता 33,500