जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आजाद खबर के वादे से शुरू हुए जुबिली पोस्ट ने दो साल पूरे कर लिए। इस अवसर पर सफलता का सालाना जश्न का भव्य आयोजन किया गया।
लखनऊ के एक नामचीन होटल ग्रांड जेबीआर में भव्य कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाने वाले पत्रकारों का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जुबिली पोस्ट के प्रधान संपादक डॉ. उत्कर्ष सिनहा ने की। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्जवल से हुई।
इसके बाद दो साल पूरे होने पर स्मारिका का विमोचन किया गया है। इस स्मारिका में शुभकामना संदेश को प्रकाशित किया गया है।
इस स्मारिका में जुबिली टीम के सदस्यों ने और जुबिली पोस्ट के कॉन्ट्रीब्यूटर और खेल जगत के दिग्गजों ने जुबिली पोस्ट के दो साल होने पर अपनी शुभकामना संदेश पेश किया गया है।
जुबिली पोस्ट के दूसरे वर्षगांठ पर आयोजित जुबिली मीडिया पत्रकारिता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बता दें कि दिवंगत पत्रकार फरजंद अहमद की याद में बीते साल इस समारोह की शुरुआत की गई थी।
इस बार फरजंद अहमद अहमद स्मृति एक्सिलेन्स इन जर्नलिज्म सम्मान वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कपूर को सूचना आयुक्त हर्षवर्धन शाही के हाथों प्रदान किया गया।
श्रेष्ठ टीवी प्रोड्यूसर का पुरस्कार दूरदर्शन( दिल्ली) के उप निदेशक श्रीकांत शरण त्रिपाठी को दिया गया है जबकि श्रेष्ठ टीवी एंकर का पुरस्कार फिलहाल इंडिया न्यूज के साथ काम कर रही शुभ्रा को मिला।
वहीं श्रेष्ठ पत्रकारिता लेखन पुरस्कार लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ मुकुल श्रीवास्तव को प्रदान किया गया है।
श्रेष्ठ संवाददाता (डिजिटल) पुरस्कार इंडो नेपाल पोस्ट के सगीर खाकसार को मिला। इसके आलावा श्रेष्ठ वीडियो जर्नलिस्ट पुरस्कार एबीपी के साथ जुड़े प्रेम सिंह फरसवाँण को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह, टीवी दुनिया के चर्चित नाम न्यूज नेशन के एग्जीक्यूटिव एडिटर रंजीत कुमार, इंडियन पीएसयू डॉट काम के प्रधान संपादक विवेक अवस्थी के आलावा उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त हर्षवधन शाही, वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस, वरिष्ठï पत्रकार कुमार भावेश चंद्रा , वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र दुबे, वरिष्ठï पत्रकार टीबी सिंह, वरिष्ठï पत्रकार अनिल अवस्थी, बीजेपी के नेता हरीश श्रीवास्तव, कांग्रेस की रफत फातिमा, उत्तर रेलवे लखनऊ के आईआरएसई मुख्य कार्य प्रबंधक के काजी मेराज अहमद, बीएसएनएल के महाप्रबंधक जफर इकबाल, राजेश सिंह, राजीव ओझा, रजत मेहरा, आशीष वाजपेयी, डिप्टी लेबर कमिश्नर शमीम अख्तर, डॉ मुकुल श्रीवास्तव, मनीष हिन्दवी आदि मौजूद थे।