जुबिली स्पेशल डेस्क
शरीर की सबसे बड़ी धमनी ‘एऑर्टा’ ऑक्सीजनयुक्त रक्त को सर्कुलेटरी सिस्टम तक पहुंचाने का काम करती है। एऑर्टा डिस्सेक्शन की समस्या होने पर इस धमनी की आंतरिक दीवार क्षतिग्रस्त हो जाती है जिससे रक्त का प्रवाह धमनी के बाहर होने लगता है।
एऑर्टा डिस्सेक्शन के मामलों में मरीज को सीने में तेज दर्द,कमजोरी, पसीना आने, सांस लेने व बोलने में तकलीफ, बेहोशी, शरीर के एक हिस्से के सुन्न होने जैसी परेशानी आती है।
अंदरुनी रक्तस्त्राव होने के कारण आंतों की कार्यशैली के बिगडऩे, किडनी फेल होने, स्ट्रोक आने के अलावा ह व्यक्ति की मौत तक हो जाती है।
इसकी मुख्य वजहें हैं क्रॉनिक हाई बीपी, धूम्रपान, उच्च कोलेस्ट्रॉल ,मधुमेह,अनियमित दिल की धड़कन(एनजाइना)। इस बीमारी से बचाव के लिये दैनिक गतिविधि, आहार, हृदय की संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए व्यायाम.कैसा हो, इसका प्रापर इलाज क्या है जानने के लिये देखिये जुबली टीवी का खास कार्यक्रम जुबली हेल्थ लाइव विद् ओमदत्त आज शाम चार बजे।