जुबिली न्यूज डेस्क
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है. दरअसल ये पत्र नड्डा ने मणिपुर हिंसा को लेकर एक पत्र लिखा है. इससे पहले खड़गे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को खत लिखकर मणिपुर में शांति लाने के लिए हस्तक्षेप की मांग की थी.
नड्डा ने चिट्ठी में मणिपुर में जारी हिंसा के लिए कांग्रेस और पूर्व की यूपीए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है. तीन पन्ने के लेटर को बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया. लेटर में नड्डा ने कहा है कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब मणिपुर में स्थानीय मुद्दों से निपटने में उसकी ‘घोर विफलता’ का असर ही आज महसूस किया जा रहा है.
जेपी नड्डा ने लेटर में लिखा, “ऐसा लगता है कि आप भूल गए कैसे आपकी सरकार ने भारत में विदेशी चरमपंथियों के अवैध प्रवास को वैध बनाया. केवल इतना ही नहीं बल्कि तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने उनके साथ संधियों पर हस्ताक्षर किए.” नड्डा ने लिखा है, “मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हमारी सरकार किसी भी कीमत पर ये सब नहीं होने देगी.”
ये भी पढ़ें-देश का सबसे प्रदूषित शहर बना दिल्ली, AQI खतरनाक स्तर पर
खड़गे ने क्या लिखा था?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 19 नवंबर को राष्ट्रपति के नाम पर खत लिखा था. खड़गे ने आरोप लगाया था कि मणिपुर में केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से विफल रही हैं. उन्होंने अपने ख़त में राष्ट्रपति से मणिपुर के हालात पर काबू पाने के लिए तुरंत हस्ताक्षेप की मांग की थी.