जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम गया है। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि कुछ लोग एनडीए को तोड़ना चाहते हैं।
नड्डा ने औरंगाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ कुछ लोग चुनाव में षड्यंत्र करते हैं, वो चाहते हैं कि हमारे बीच सेंध लगे। वे एक तरफ तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भला बुरा कहते हैं और दूसरी तरफ मोदीजी(प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) की तारीफ करते हैं।
कुछ लोग चुनाव में षड्यंत्र करते हैं, वो चाहते हैं कि हमारे बीच सेंध लगे।
याद रखना कि एनडीए एक है। भारतीय जनता पार्टी, जदयू, हम, और वीआईपी- यही एनडीए है। pic.twitter.com/5M5Clq1WXE
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 26, 2020
बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा
कुछ लोग चुनाव में षड्यंत्र करते हैं, वो चाहते हैं कि हमारे बीच सेंध लगे।
याद रखना कि एनडीए एक है। भारतीय जनता पार्टी, जदयू, हम, और वीआईपी- यही एनडीए है।
बता दें कि बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होने के बाद भी चिराग पासवान, भाजपा के प्रति नरम रुख अख्तियार किए हुए हैं, लेकिन नीतीश कुमार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। हाल ही में चिराग ने स्वयं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘हनुमान’ बताया था।
साथ ही उनके पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ अपने कैंडिडेट भी खड़े किए हैं। लेकिन जिन सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी मैदान में हैं वहां अपने उम्मदीवार नहीं उतारे हैं।
इसके अलावा चिराग ने जनता से अपील भी की है कि जिन सीटों पर एलजेपी के उम्मीदवार नहीं है वहां जनता बीजेपी को वोट दे। चिराग के इन बयानों के बाद जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो रहा है। लोगों के मन में सवाल है कि जब चिराग एनडीए के साथ नहीं है और नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे हैं तो बीजेपी के पक्ष में बयान क्यों दे रहे हैं।