जुबिली न्यूज डेस्क
द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की कहनी लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं और विपुल शाह की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वहीं फिल्म को लेकर लगातार विरोध जारी है।
बता दे कि रविवार को चेन्नई सहित तमिलनाडु के कई मल्टीप्लेक्सों ने रविवार को ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग बंद करने का फैसला किया। वहीं राजस्थान से भी रिपोर्ट सामने आई है कि जोधपुर में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य को कथित तौर पर लोगों से ‘द केरल स्टोरी’ देखने के लिए अपील करने के लिए पीटा गया है।
दरअसल फिल्म की कहानी केरल की चार लड़कियों के धर्मांतरण पर आधारित है, जिसके चलते बहुत से लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस नेता लगातार फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं।
वहीं बीजेपी से फिल्म को सपोर्ट मिल रहा है। हाल ही में जहां पीएम मोदी ने फिल्म का सपोर्ट किया था। तो वहीं अब बीजेपी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखने के बाद कहा है कि फिल्म में नया आतंकवाद देखने को मिल रहा है।
जेपी नड्डा ने की फिल्म की तारीफ
दरअसल जेपी नड्डा रविवार को बेंगलुरु के गरुड़ मॉल में फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए, जहां वह आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के लिए प्रचार भी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस फिल्म में आतंकवाद का एक नया रूप देखने को मिला है, ये फिल्म नए किस्म के आतंकवाद के बारे में बहुत कुछ बताती है। इस तरह का आतंकवाद किसी राज्य या धर्म से संबंधित नहीं है। यह एक वैश्विक कहानी है। इसका किसी राज्य या धर्म से कोई लेना देना नही है।
फिल्म को देखें और आतंकवाद को समझें
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि समाज में अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देखें और इस तरह के आतंकवाद को समझें। मुझे लगता है कि ये फिल्म देखकर हमारी जनता सब कुछ खुद समझ जाएगी कि हमारे समाज को किस तरह कमजोर किया जा रहा है। बीजेपी द केरल स्टोरी को पूरी तरह सपोर्ट कर रही है।
द केरल स्टोरी 5 मई को सिनमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।