जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई एयरपोर्ट पर मंगलवार को पत्रकार राना अय्यूब को अधिकारियों ने विदेश जाने से रोक दिया।
दरअसल राना के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक ‘लुक आउट सर्कुलर’ जारी किया है जिसकी वजह से उन्हें विदेश जाने से रोका गया।
अय्यूब के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी उनसे पूछताछ करना चाहती है।
यह भी पढ़ें : बनारस के घाट पर सिंगर सुखविंदर ने ऐसा क्या कर दिया है कि जिसपर मचा है बवाल
यह भी पढ़ें : UP में वक्त से पहले आई गर्मी, अचानक बढ़ रहा तापमान
यह भी पढ़ें : IPL 2022 : राजस्थान की सनराइजर्स पर रॉयल जीत
राना अय्यूब लंदन के लिए उड़ान भरने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचीं, लेकिन इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। इसके तुरंत बाद, ईडी की एक टीम ने एयरपोर्ट पर उनसे पूछताछ की और उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा।
I was stopped today at the Indian immigration while I was about to board my flight to London to deliver my speech on the intimidation of journalists with @ICFJ . I was to travel to Italy right after to deliver the keynote address at the @journalismfest on the Indian democracy
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) March 29, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक अप्रैल को उन्हें इडी के दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें : एक और पार्टी ने छोड़ा साथ, अब क्या करेंगे इमरान खान
यह भी पढ़ें : दिल्ली : सीवर में फंसे 4 लोगों ने तोड़ा दम
अधिकारियों ने कहा कि ईडी ने इस साल की शुरुआत में सबसे पहले उन्हें समन जारी किया था। ये समन उनके बैंक के खाते में 1.77 करोड़ रुपये की रकम से जुड़ा हुआ था।
राना के कोरोना महामारी के दौरान जुटाए गए चौरिटेबल फंड में कथित अनियमितताओं को लेकर ईडी उनके खिलाफ जांच कर रही है।