अफगानिस्तान में एक पूर्व महिला पत्रकार और देश की संसद में सलाहकार की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना कि जानकारी अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने शनिवार को दी।
मृतक मीना मंगल संसद में सांस्कृतिक सलाहकार बनने से पहले टेलीविजन शो में आती थीं। लोग उन्हें बखूबी जानते थे। आंतरिक मंत्रालय की प्रवक्ता नसरत रहीमी के अनुसार मंगल की दिन दहाड़े पूर्वी काबुल में गोली मारकर हत्या की गई। हालांकि उन्होंने बस इतनी ही जानकारी दी कि मामले की जांच की जा रही है।
अभी तक मंगल की मौत की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है और ये भी नहीं पता चल पाया है कि उनपर हमला क्यों किया गया। बीते कुछ सालों से काबुल में अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है। लगातार हो रही आतंकी घटनाओं से यहां के लोग भी तनाव में हैं। इस मामले पर प्रमुख महिला अधिकार कार्यकर्ता वाजमा फ्रोघ का कहना है कि मंगल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लिखा था कि उन्हें लग रहा है कि उनके जीवन को खतरा है।
यहां महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। अगर अमेरिका और तालीबान के बीच शांति वार्ता पर बात बनती है तो महिलाओं को जो अधिकार मिले हैं वो भी छिनने का डर है।
छठे चरण के मतदान के दौरान बंगाल में हिंसा
गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब अफगानिस्तान में इस तरह की घटना हुई हो। यहां अक्सर महिलाओं और पत्रकारों को निशाना बनाने की खबरें सामने आती रहती हैं। फिलहाल किसी संगठन ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे किसी कट्टरपंथी संगठन का हाथ हो सकता है।