Wednesday - 13 November 2024 - 8:19 AM

बच्चों से है प्यार तो न लगाये ये शैम्पू

न्यूज डेस्क

नेस्ले के बाद अमेरिकी बेबी प्रोडक्ट बनाने वाली मशहूर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी विवादों के घेरे में आ गयी है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण (एफएसडीए) की टीम ने कंपनी के लखनऊ स्थित सेंट्रल स्टोर में छापा मारकर कंपनी के उत्पादों के सात और नमूने लिए हैं।

एफएसडीए के औषधि नियंत्रक एके जैन के अनुसार जयपुर में बैच नंबर बीबी-58204 के बेबी शैंपू के नमूने में फॉर्मेल्डिहाइड पाया गया था। जयपुर को यह शैंपू कंपनी के लखनऊ स्थित स्टोर से ही सप्लाई होता था। इस बैच के उत्पाद को बाजार से कंपनी को वापस लेना है।

लखनऊ स्टोर में छापेमारी के दौरान पता चला कि बीबी-58204 बैच के 100 मिलीलीटर के शैंपू के 16,704 पैक बलरामपुर, कानपुर, आजमगढ़, वाराणसी, बाराबंकी, फैजाबाद, प्रयागराज सहित पूरे यूपी में सप्लाई किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जहां इस प्रोडक्ट की सप्लाई की गयी है वहां इनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा टीम ने सेंट्रल स्टोर से शैंपू, बेबी ऑयल, मसाज ऑयल, मॉश्चराइजर, फेस क्रीम समेत सात नमूने लिए हैं। ये नमूने बड़े एवं छोटे पैक दोनों के लिए गए हैं। इन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नुकसानदेह है फार्मेल्डिहाइड

फार्मेल्डिहाइड एक कार्बन यौगिक है। इससे त्वचा, स्वांस संबंधी बीमारियों के साथ ही कैंसर होने का भी खतरा रहता है। इसका प्रयोग खाद्य सामग्री और शरीर पर प्रयोग होने वाले उत्पादों में प्रतिबंधित किया गया है। शैंपू या तेल में इसके मिले होने से पसीना नहीं निकल पाता है। यह रोम छिद्रों को बंद करने के साथ ही त्वचा एवं आंतरिक कोशिकाएं को भी प्रभावित करता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com