जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। 22 अक्टूबर से मलेशिया के जोहोर बाहरू में होने वाले सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। इस टीम की कमान उत्तर प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी फॉरवर्ड उत्तम सिंह को सौंपी गई है। इसके आलावा यूपी के तीन और खिलाडिय़ों को टीम में जगह दी गई है।
इस तरह से उत्तर प्रदेश के चार खिलाड़ी इस बार मलेशिया के जोहोर बाहरू में होने वाले सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट अपना लोहा मनवाते नजर आयेंगे।
टीम में उत्तम सिंह ,विष्णुकांत सिंह,शारदानंद तिवारी, आमिर अली शामिल है। सभी खिलाड़ी साई लखनऊ में कोचिंग लेते रहे हैं जबकि शारदानंद तिवारी और आमिर अली ने केडी सिंह बाबू सोसाइटी में भी टे्रनिंग ले चुके हैं। भारत ने 2019 में इस टूर्नामेंट में रजत पदक जीता था ।
इस बार उसका सामना आस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण अफ्रीका, मेजबान मलेशिया और गत चैम्पियन ब्रिटेन से होगा । कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट का आयोजन दो साल बाद किया जा रहा है ।
भारत के कप्तान उत्तम सिंह होंगे जो 2021 में जूनियर विश्व कप खेले थे और जकार्ता में 2022 में एशिया कप में सीनियर टीम के लिये भी पदार्पण किया । बॉबी सिंह धामी उपकप्तान होंगे ।
भारत को पहले दिन मलेशिया से खेलना है । इसके बाद 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से, 25 अक्टूबर को जापान, 26 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया और उसके दो दिन बाद ब्रिटेन का सामना करना है ।राउंड रॉबिन चरण से शीर्ष दो टीमें 29 अक्टूबर को फाइनल खेलेंगी।
भारत के कोच सी आर कुमार ने कहा ,‘‘ हमारी टीम काफी संतुलित है जिसमें से सात खिलाड़ी 2021 जूनियर विश्व कप टीम में थे और कुछ सीनियर टीम के साथ भी खेले हैं ।’’
टीम
- गोलकीपर : मोहित एचएस , अंकित मलिक
- डिफेंडर : आमिर अली, शारदानंद तिवारी, रोहित, अमनदीप लाकड़ा, सिरिल लुगुन
- मिडफील्डर : विष्णुकांत सिंह, राजिंदर सिंह, अंकित पाल, पूवन्ना सीबी, अमनदीप, जॉनसन पूर्ति
- फॉरवर्ड : उत्तर सिंह (कप्तान), अंगद बीर सिंह, अराइजीत सिंह हुंडल, बॉबी सिंह धामी, सुदीप चिरमाको
कोच राशिद अजीज खान ने चारों खिलाडिय़ों के चयन पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने जुबिली पोस्ट से बातचीत में कहा कि चारों खिलाड़ी काफी प्रतिभावान है।
उन्होंने उम्मीद जतायी है कि जूनियर स्तर पर जिस तरह से मुमताज खान ने लखनऊ का नाम रौशन किया है ठीक इसी तरह से ये चारों भी यूपी का नाम रौशन करेंगे।
उन्होंने बताया कि शुरू चारों खिलाड़ी अपनी हॉकी को अच्छा करने के लिए मेहनत करते थे और इसका नतीजा ये चारों आज भारत को खेलने जा रहे हैं। कोच राशिद अजीज खान ने हाल के दिनों में यूपी की हॉकी लगातार अच्छा कर रही है। राष्ट्रीयस्तर पर कई खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। ऐसे में हम कह सकते हैं कि आने वाले दिनों और यूपी से और प्रतिभा आगे आयेंगी।