Tuesday - 29 October 2024 - 1:32 PM

अफगानिस्तान पर फैसले से अपने ही घर में घिरे जो बाइडेन

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले कुछ दिनों से अफगानिस्तान में मचे हाहाकार से अमेरिकी राष्टï्रपति जो बाइडेन की रणनीति पर सवाल उठ रहा है। दुनिया भर के नेताओं से लेकर उनके अपने ही घर में अब निशाना साधा जा रहा है।

अफगानिस्तान से बिना किसी प्लानिंग के आनन-फानन में अमेरिकी सेनाओं को वापस बुलाने के फैसले पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है।

बीते रविवार को सीएनएन के न्यूज एंकर जेकटैपर ने अमेरिकी विदेश मंत्री से पूछा, ‘आखिर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इतना गलत फैसला ले कैसे लिया?’ इससे पता चलता है कि राष्ट्रपति बाइडेन के फैसले से अमेरिका में ही कितना गुस्सा है।

वहीं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में तालिबानी लड़ाकों की एंट्री की फोटो सामने आने के बाद से राष्ट्रपति बाइडेन के समर्थक और आलोचक दोनों ही उन पर सवाल उठा रहे हैं।

सीएनएन के ही कार्यक्रम में अमेरिकी संसद की विदेश मामलों की समिति के सदस्य रिपब्लिकन सांसद माइकल मैककॉल ने कहा, ‘अफगानिस्तान में मचा उपद्रव प्रेसिंडेंट और प्रेसिडेंसी पर धब्बा है।’

मैककॉल ने कहा कि बाइडेन ने अफगानिस्तान को लेकर जो किया है, उससे उनके हाथ खून से रंग गए हैं। वहीं बराक ओबामा के दौर में अफगानिस्तान के राजदूत रहे रयान क्रॉकर ने कहा कि मेरे दिमाग में जो बाइडेन की लीडरशिप को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

राजदूत ने कहा, ‘मेरे दिमाग में गंभीर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह शख्स कैसे कमांडर-इन-चीफ के तौर पर हमारे देश का नेतृत्व कर सकता है।’

कुछ दिनों पहले ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अफगानिस्तान के हालातों को लेकर जो बाइडेन पर तंज कसते हुए कहा था, ‘क्या आप लोग मुझे मिस कर रहे हैं?’

अमेरिका में राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ गुस्से का आलम यह है कि आने वाले कुछ दिनों में वह राष्ट्र के नाम संबोधन कर सकते हैं। सवाल इस बात को लेकर भी उठ रहे हैं कि आखिर इस संकट के समय में राष्ट्रपति कहां हैं। हालांकि वाइट हाउस की ओर से इस बीच एक तस्वीर जारी हुई है, जिसमें वह कैजुअल ड्रेस में ही अकेले बैठे दिख रहे हैं और नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे हैं।

 राष्ट्रपति ने की हालात की समीक्षा : वाइट हाउस

इस बीच वाइट हाउस ने ट्विटर पर लिखा, ‘आज सुबह राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने नेशनल सिक्योरिटी टीम और सीनियर अफसरों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान से नागरिकों को निकाले जाने की समीक्षा की। वहां से स्पेशल इमिग्रेशन वीजा पर भी लोगों को लाया जा रहा है। इसके अलावा अफगानिस्तान में अमेरिका को सहयोग करने वाले लोगों को भी निकाला जा रहा है। इस मीटिंग के दौरान काबुल में सुरक्षा के हालातों का जायजा लिया गया।’

भारत को भी लगा बाइडेन की पॉलिसी से झटका

भारत के लिहाज से भी देखें तो जो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की नीति चिंताओं को बढ़ाने वाली है। अफगानिस्तान में तालिबान राज के साथ ही पड़ोसी मुल्क में भारत का प्रभाव कम होता दिख रहा है।

एक ओर पाकिस्तान और चीन तालिबान के करीब जा रहे हैं तो लोकतांत्रिक सरकार का समर्थन करने वाले भारत की चिंताएं बढ़ गई हैं। यही नहीं अफगानिस्तान में तालिबान राज से यदि वैश्विक आतंकवाद बढ़ता है तो उससे भारत भी खतरे में होगा। खासतौर पर कश्मीर में चिंताएं बढ़ सकती हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com