Saturday - 2 November 2024 - 1:55 PM

जानिए युवराज कैसे बन गया ‘बाबा जैकसन’,… हो गया मालामाल

जुबिली न्यूज़ डेस्क

कहते हैं जहां चाह वहां राह। इस कहावत को एकदम सही साबित किया है जोधपुर के युवराज ‘बाबा जैकसन’ ने। एक साधारण परिवार में जन्में बाबा जैकसन ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। लेकिन इस कामयाबी के पीछे उनकी जो कहानी है उससे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

दरअसल जोधपुर के पावता की गलियों में घूमता फिरता युवराज बाबा जैकसन बन जाता है। वो पॉप म्यूजिक के सुपरस्टार माइकल जैक्सन और बॉलीवुड स्टार्स के वीडियो देख देख कर डांस सीखता था वो अपना डांस वीडियो बहन के साथ घर की छत पर बनाकर पोस्ट करता है।

इस बीच अचानक उसके वीडियो पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नजर पड़ी और उन्होंने रीट्वीट कर दिया। बस फिर क्या था यही से उसकी किस्मत बदल जाती है।वो जिन स्टार के डांस वीडियो को देखता था आज वो उनके साथ डांस कर रहा है। उनके डांस मूव्स टीवी के रियलिटी शोज और सोशल मीडिया पर छा गये हैं। हाल ही में उसने एंटरटेनमेंट वन रियलिटी शो का एक करोड़ रुपये का इनाम भी अपने नाम किया है।

कोरोना वायरस के संक्रमण के समय लगे लॉकडाउन के दौरान घर से मनोरंजन के लिए बनाये गये इस शो में वो आठ हफ़्तों तक नंबर एक रहा और फिर इसके बाद अभिनेता वरुण धवन ने उसे विनर घोषित कर दिया। इसके बाद पूरा जोधपुर कोरोना संकट के बाद भी खुशियों से झूम उठा।

यहाँ बता दें कि युवराज की उम्र महज 18 साल है और इस छोटी सी उम्र में ही वो अपने डांस के जरिये वो हर जगह छा गया है। युवराज बताता है कि उसके पसंदीदा डांसर माइकल जैक्सन, टाइगर श्रॉफ और प्रभु देवा हैं। इसलिए जब भी उसको मौका मिलता वह मोबाइल में उसके डांस के वीडियो देखकर उन्हें फॉलो करता है। यही नहीं उसके साथ उसकी बहन इस जुनून में उसका साथ देती है।

लेकिन इसके पीछे युवराज ने जो मेहनत की वो वाकई तारीफे काबिल है। हालांकि युवराज के आर्थिक परिवार की आर्थिक हालत खासा अच्छी नहीं थी। युवराज के पिता टाइल्स लगाने का काम करते हैं और उसी से पूरे परिवार का काम चलता है। युवराज का कहना है कि पूरे परिवार में सिर्फ एक ही मोबाइल था और वह हम तीनों भाई-बहनों को कुछ समय के लिए ही मिल पाता था।

उस थोड़े समय में ही मैं अपनी बहन हर्षिता के साथ मिलकर माइकल जैक्सन, प्रभु देवा, टाइगर श्रॉफ और रेमो डिसूजा के वीडियो देखता था और डांस करने की कोशिश करता। हमने स्टूडियो के तौर पर मकान की छत का उपयोग किया। मेरे साथ-साथ हर्षिता भी डांस सीख गई। छह महीने तक बिना किसी गुरु के लगातार अभ्यास के बाद माइकल जैक्सन के अंदाज में डांस करने लगा।

जीता एक करोड़ का इनाम

लॉकडाउन के समय ही रियलिटी शो एंटरटेनमेंट नंबर वन फ्लिपकार्ट पर संचालित हो रहा था। इस शो को फिल्म स्टार वरुण धवन होस्ट कर रहे थे, इस शो में डांस के दीवानों से ऑनलाइन डांस वीडियो मंगवाए गए थे। आठ सप्ताह तक चले इस शो में हर हफ्ते डांसर को अपना डांस वीडियो अपलोड करना था।

वीडियो को देखने के बाद व्यूअर खुद रैंकिंग देते थे. इस रैंकिंग में युवराज लगातार आठ हफ़्तों तक टॉप ट्रेंड में रहा और उसके द्वारा बनाए गए डांस के वीडियो को सबसे ज्यादा हिट्स मिले, जिसके बाद आठ जून को शो के विनर के रूप में उसकी घोषणा हुई।

युवराज की ये कामयाबी मिलने के बाद उसकी मां और बहन काफी खुश हैं। उनका सपना है कि एक दिन युवराज अपने डांस के दम पर एक मुकाम हासिल करेगा। एक करोड़ रूपये की राशि का इनाम की खबर पाकर उनके चेहरे पर खुसी के आंसू झलक पड़े। युवराज के परिजनों को विश्वास है कि बॉलीवुड हस्तियों के सहयोग और मार्गदर्शन से युवराज आगे और प्रगति करेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com