जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका में एक पुलिस वाले की बर्बरता की वजह से आज पूरा अमेरिका जल रहा है। लोग सड़कों पर है और पुलिस उनके आगे घुटने टेकने को विवश है। इस घटना की पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है, लेकिन जोधपुर की पुलिस की हरकत को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि उसने शायद इससे कोई सबक नहीं लिया है।
जोधपुर से आए एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। लोग इसे भारत का ‘जॉर्ज फ्लॉयड हमला’ बता रहे हैं। इस वीडियो में मास्क न पहनने की वजह से एक पुलिस कॉन्सेटबल को एक व्यक्ति की गर्दन को घुटने से दबाए देखा जा सकता है।
ये भी पढ़े: कोरोना वायरस : स्पेन के करीब पहुंचा भारत
ये भी पढ़े: …आखिर किसानों पर क्यों आग बबूला हो गए दरोगा, देखें वीडियो
ये वीडियो सामने आने के बाद जोधपुर पुलिस की तीखी आलोचना हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुकेश कुमार प्रजापति नाम का व्यक्ति बिना फेस मास्क पहने घर से बाहर निकला था, जिसके साथ पुलिस ने बुरा सुलूक किया।
हालांकि जोधपुर (वेस्ट) की डीसीपी प्रीति चंद्रा का कहना है कि पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए ये कदम उठाया। उन्होंने कहा कि, “वो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर था। पुलिस ने जब उससे इस बारे में पूछा तो उसने अपनी जेब से मास्क निकालकर उन्हें दिखाया और धमकी देने लगा। इसके बाद पुलिस ने जीप मंगाई लेकिन जीप आने से पहले ही शख्स ने पुलिस को थप्पड़ों और मुक्कों से मारना शुरू कर दिया। इसकी वजह से पुलिस को ये कदम उठाना पड़ा।”
ये भी पढ़े: बिहार में परिषद चुनाव को लेकर गरमा रही सियासत
ये भी पढ़े: तेजस्वी यादव ने क्यों फाड़ा ये लेटर
Rajasthan’s #GeorgeFloyd moment: Police kneeling neck of a man who thrashed cop, threatened to kill them, in Jodhpur on Thursday evening. #BlackLivesMatter #blacklifematters @PoliceRajasthan pic.twitter.com/Z73HeG1zVL
— Rakesh Goswami (@DrRakeshGoswami) June 5, 2020
11 दिन पहले अमेरिका में भी ऐसी ही घटना सामने आए थी जब कुछ गोरे पुलिस वालों ने एक काले अमरीकी जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटनों से रौंद दिया था और काफी देर तक सांस न लेने पाने की वजह से जॉर्ज की मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद से अमेरिका में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और वहां काले लोगों के खिलाफ नस्लीय भेदभाव और हिंसा की बहस एक बार फिर छिड़ गई है।