जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। योगी सरकार कोरोना महामारी के दौरान बेरोजगार हुए युवाओं को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के जरिए रोजगार देने की बड़ी तैयारी कर रही है। यूपी सरकार के प्रवक्ता व एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर योजना के तहत प्रदेश के 15 लाख लोगों को रोजगार देने की तैयारी की जा रही है।
ये भी पढ़े: बिहार चुनाव : दो नावों की सवारी पर गच्चा न खा जाये BJP
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में मंदिर खोलने को लेकर बवाल क्यों
ये भी पढ़े: IPL 2020 : क्यों जरूरी है CSK के लिए हैदराबाद के खिलाफ जीत
ये भी पढ़े: कंगना रनौत पर किसने दर्ज कराया एफआईआर?
एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि अनलॉक वन शुरू होने से लेकर अबतक एमएसएमई की नई इकाइयों को 12.5 करोड़ रुपए का लोन बांटा जा चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार का टारगेट है कि 31 मार्च 2021 तक 20 लाख नई इकाइयों को खड़ा करने के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएं।
उन्होंने कहा है कि बैंकों के जरिए इन नई 20 लाख इकाईयों को लगभग 50 हजार करोड़ का लोन मुहैया कराया जाएगा। जिससे 14 से 15 लाख रोजगार के नये अवसरों का सृजन होगा और बेरोजगार नौजवानों को इसका सीधे तौर पर लाभ भी मिल सकेगा।
उनके मुताबिक इसके तहत कई योजनाओं के जरिए लोगों को स्वरोजगार से भी जोड़ा जाएगा। विश्वकर्मा सम्मान योजना, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना जैसी योजनाओं में जहां पहले बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जाता है और उन्हें टूल किट प्रदान की जाती है। वहीं उन्हें अब मुद्रा योजना से जोड़कर आत्म निर्भर बनाने की भी कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़े: जब प्यार की पहरेदार बन गयी यूपी पुलिस