जुबिली न्यूज डेस्क
एक बार फिर जेएनयू चर्चा में है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े लोगों और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के लोगों के बीच की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही।
लेफ्ट विचारधारा वाले छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के एक कार्यकर्ता ने एबीवीपी से जुड़े लोगों पर आरोप लगाया है कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में उस पर हमला किया। बुधवार देर रात उसके हॉस्टल में एबीवीपी के करीब 16 लोग घुस आए और उसके साथ मारपीट की।
यह भी पढ़ें : आखिर कब किसानों की आत्महत्या को लेकर गंभीर होगी सरकार ?
यह भी पढ़ें : सहारा : खतरे में है चार करोड़ लोगों के हजारों करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें : मांझी के एनडीए में जाते ही बिहार का बढ़ा सियासी पारा
आइसा नेता विवेक पांडे ने बताया कि उसे काफी चोट लगी है। उसके चेहरे पर 6 टांके लगे हैं। इस मामले में दिल्ली के वसंत कुंज (उत्तर) पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
वहीं दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाने) और धारा 341 (गलत तरह से क्रूरता दिखाने) के तहत अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
वहीं इस मामले में एबीवीपी ने कहा है कि इस घटना में उसका कोई हाथ नहीं है।
शिकायतकर्ता विवेक पांडे जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में एमए का छात्र हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना रात करीब 1.30 बजे के आसपास हुई, जब वह माही मांडवी हॉस्टल में अपने कमरे में थे।
यह भी पढ़ें : विशेषज्ञ क्यों कह रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन नहीं होगी कारगर
यह भी पढ़ें :बैंकों के निजीकरण के बाद सिर्फ ये चार बैंक रह जायेंगे सरकारी
शिकायतकर्ता के मुताबिक, बुधवार देर रात कुछ लोगों ने दरवाजा खटखटाया और नाम लेकर उसे बाहर बुलाया। जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो कुछ लोग बिना वजह ही उस पर चिल्लाने लगे।
एफआईआर में कहा गया है कि मारपीट करने वाले सभी लोग नशे में थे। कुछ ही देर बाद अन्य लोग भी आ गए और उन्होंने कड़े से छात्र को पीटना शुरू कर दिया। एक घूंसा छात्र के चेहरे पर भी लगा, जिससे घाव हो गया।
शिकायतकर्ता ने एफआईआर में चार लोगों के नाम भी लिए और दावा किया कि वे एबीवीपी से जुड़े हैं। उसने बताया कि घटना के बाद पुलिस, सिक्योरिटी और वॉर्डन कमरे में पहुंचे।
शिकायत के बाद उन्होंने मारपीट करने वाले एक व्यक्ति का फोन चेक किया, जिसमें एबीवीपी नेता का मैसेज था और उसमें निशाना बनाए गए छात्र की पूरी जानकारी दी गई थी। घटना के बारे में पूछने पर माही मांडवी हॉस्टल के वॉर्डन सौम्यजीत रे ने बताया कि उन्हें ऐसे किसी मैसेज के बारे में याद नहीं, पर फोन की चेकिंग जरूर की गई थी।