न्यूज डेस्क
दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पांच जनवरी को हुई हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। हिंसा को बीते आज चार दिन होने को हैं लेकिन अभी तक दिल्ली पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
इस बीच आज JNU के छात्र एक बार फिर सड़कों पर उतरेंगे। JNU टीचर्स एसोसिएशन, स्टूडेंट्स आज मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक मार्च निकालेंगे। ये मार्च जंतर मंतर तक जाएगा। इस प्रदर्शन से पहले JNU कैंपस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
छात्रों की मांग है कि वीसी को पद से हटाया जाए। इसी के साथ जेएनयू में रजिस्ट्रेशन दोबारा शुरू हो गया है। बता दें कि JNU में नकाबपोश हमलावरों के द्वारा की गई हिंसा को कई दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस का दावा है कि वह इस केस को पूरा करने के मुहाने पर खड़ी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। दूसरी ओर HRD मंत्रालय ने JNU VC से कहा है कि वह जल्द से जल्द कैंपस में शांति बहाली की कोशिश करें।