Friday - 25 October 2024 - 4:10 PM

जेएनयू : रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, जानें हिंसा की घटना पर क्या बोले वीसी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के वाइस चांसलर जगदीश कुमार ने गत रविवार को हुई हिंसा पर मंगलवार को कहा कि हिंसा की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है।

वीसी ने कहा कि सेमेस्टर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख पांच जनवरी थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 12 जनवरी कर दिया गया है। छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कुमार ने कहा कि हिंसा से जुड़े सभी साक्ष्य दिल्ली पुलिस को सौंपे जाएंगे। पुलिस हिंसा की जांच कर तथ्य सामने लाएगी और उसके आधार पर अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव में EVM की भी होगी अग्नि परीक्षा

वीसी ने छात्रों से अपील करते हुए कहा, ‘हम मिलकर एक नई शुरुआत करें। पीछे जो कुछ हुआ है उसे भूल जाएं और जेएनयू को एक महान विश्वविद्यालय बनाएं। रविवार की हिंसा पीड़ादायक थी। जेएनयू बातचीत के जरिए अपनी समस्याएं सुलझाता रहा है। विश्वविद्यालय का हिंसा का इतिहास नहीं रहा है।’

यह भी पढ़ें : तो क्या दिल्ली चुनाव में ताल ठोकेगी नीतीश की जेडीयू

यह भी पढ़ें : सुलेमानी को ढेर कर कहीं खुद तो नहीं फंस गये हैं ट्रंप

बता दें कि रविवार शाम बड़ी संख्या में नकाबपोश हमलावर जेएनयू कैंपस में दाखिल हुए और छात्रावासों में घुसकर छात्रों पर हमला किया। इन हमलों में जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आईशी घोष सहित करीब 20 छात्र घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया। इस हिंसा पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हुई। कांग्रेस सहित विपक्ष ने जेएनयू हिंसा के लिए एबीवीपी को जिम्मेदार ठहराया है। जबकि एबीवीपी का कहना है कि लेफ्ट छात्र संघठनों के नेताओं ने भीड़ का नेतृत्व किया और उन पर हमले किए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com