जुबिली न्यूज डेस्क
देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वव्द्यिालय (जेएनयू) का नया कुलपति प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित को नियुक्त किया गया है।
धुलिपुड़ी पंडित जेएनयू की पहली महिला कुलपति होंगी। इनका कार्यकाल 5 साल का होगा। वह इससे पहले वह सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थीं।
यह भी पढ़ें : लता मंगेशकर के लिए शाहरुख की दुआ की फूंक को थूक कहने वाले को मिला ये जवाब
यह भी पढ़ें : दिल्ली में आज से खुले स्कूल-कॉलेज , जिम और स्पा भी खुले
यह भी पढ़ें : लता मंगेशकर के आखिरी पलों में साथ रही नर्स ने बताया, भयानक थे उनके…
जेएनयू की 13वीं कुलपति बनने जा रही धुलिपुड़ी प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार की जगह लेंगी जिन्हें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
Prof Santishree Dhulipudi Pandit, Savitribai Phule Pune University, Maharashtra appointed as the Vice-Chancellor of Jawaharlal Nehru University, Delhi for a period of five years.
— ANI (@ANI) February 7, 2022
पिछले साल जेएनयू के वीसी के तौर पर अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद से एम जगदीश कुमार कार्यवाहक कुलपति के तौर पर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे।
शांतिश्री जेएनयू की पूर्व छात्रा रही हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से 1986 में एमफिल और 1990 में पीएचडी की डिग्री हासिल की।
इससे पहले प्रो. शांतिश्री धुलिपुड़ी मद्रास स्थित प्रेजिडेंसी कॉलेज से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन की थी। सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से पहले वह गोवा विश्वविद्यालय में भी पढ़ा चुकी हैं।
59 साल की शांतिश्री का जन्म रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ था। तब उनकी मां वहां के लेनिनग्रेड ओरिएंटल फैकल्टी डिपार्टमेंट में तमिल व तेलुगू विषयों की प्रोफेसर थीं।
यह भी पढ़ें : कोरोना : बीते 24 घंटे में संक्रमण के आए 83,876 मामले, 895 की मौत
यह भी पढ़ें : पंजाब चुनाव : स्टार प्रचारकों की सूची से गुलाम नबी और मनीष तिवारी का नाम गायब
यह भी पढ़ें : चीन दौरे पर इमरान खान लेकिन निशाने पर भारत
वह ऐसे समय में विश्वविद्यालय की कमान संभाल रही हैं जब पूर्व कुलपति कुमार और छात्रों के एक वर्ग के बीच कई मुद्दों को लेकर मतभेद रहे हैं। ऐसे में सभी विद्यार्थियों के साथ अच्छे संबंधों को बहाल करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक रहेगा।