जुबिली स्पेशल डेस्क
कानपुर। उत्तर प्रदेश में क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने और भविष्य के सितारे तैयार करने के उद्देश्य से कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जे० एन० टी० अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में नन्हे खिलाड़ियों का जोश देखते ही बनता है। इस प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 15 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हुई थी, जो आगामी 5 मई 2025 तक चलेगी।
आयोजन सचिव अमित मिश्रा के अनुसार अब तक कुल 372 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करा लिया है। इनमें सबसे अधिक 157 खिलाड़ी कानपुर से हैं। लखनऊ के 79, उन्नाव के 32, बनारस के 11 तथा बांदा के 8 खिलाड़ी भी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने को तैयार हैं। इसके अलावा हरियाणा के जींद, नोएडा, अलीगढ़, बरेली, इलाहाबाद, देवरिया, बस्ती, गोंडा समेत कुल 40 शहरों के खिलाड़ियों ने भी प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित की है।
मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को ही मान्य किया गया है और इस बार ऑफलाइन प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त कर दी गई है। अब भी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के पंजीकरण की संभावना बनी हुई है। उन्होंने अपील की कि जिन खिलाड़ियों ने अब तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे जल्द से जल्द जे० एन० टी० की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें।
प्रतियोगिता में शामिल होने का यह सुनहरा अवसर है, जहां नन्हे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को मंच दे सकते हैं और भविष्य में प्रदेश व देश के लिए चमकने का सपना देख सकते हैं।