जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का नया वेरिएंट JN.1 के मामले देश में बढ़ने लगे हैं। इस वेरिएंट से सबसे ज्यादा प्रभावित केरल है। पिछले 24 घंटे में केरल में 292 मामले सामने आए हैं। वहीं, राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के चार मामले मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज जारी आंकड़ों देश में कोरोना के 308 नए केस मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज कोरोना के बढ़ते मामलों पर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी।
केरल के आंकड़े डरा रहे हैं
कोरोना के JN.1 वेरिएंट का सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आए हैं। यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 292 नए केस मिले हैं। जबकि 3 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में भी फैल रहा है नया वेरिएंट
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का नया वेरिएंट फैलने लगा है। मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार दिल्ली में कोरोना के दो मरीज वेंटिलेटर पर हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं जबकि राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 4 है।
ये भी पढ़ें-जानिए एक्ट्रेस कंगना रनौत कहां से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
स्वास्थ्य मंत्री ने की बड़ी बैठक
स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिव, प्रधान सचिव (हेल्थ) से स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों आदि का जायजा लिया। उन्होंने सांस से संबंधित बीमारियों को लेकर सभी सतर्क रहने को कहा। बैठक में डायरेक्टर, ICMR डॉ राजीव भल, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल, ICMR के पूर्व डीजी डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया था।