जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना एक बार फिर खतरनाक होता हुआ नजर आ रहा है। पिछले कुछ वक्त पहले कोरोना के मामले पर ब्रेक लगा हुआ था लेकिन दिसंबर के महीने में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है।
इतना ही नहीं देश में कोरोना वायरस की रफ्तार एकाएक तेज होती हुई नजर आ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 752 नए मामले सामने आए है।
इस वजह से लोगों को फिर से सावधान किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो एक दिन पहले यानी शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के 640 नए केस मिले थे।
इन आंकड़ो से पता चल रहा है कि कोरोना एक बार फिर तेजी से लौटता हुआ दिखाई पड़ रहा है। दरअसल कोरोना पहले से ज्यादा खतरनाक है और इसके नए सब वैरिएंट जेएन.1 लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।
भारत में जेएन.1 के अब तक 22 मामले सामने आ चुके हैं। मामला यहीं पर खत्म नहीं होता है बल्कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 4 लोगों जिदंगी खत्म हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े की माने तो पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से केरल में दो और राजस्थान-कर्नाटक में एक-एक मरीज की जान जा चुकी है।
मौत के ये आंकड़े इसलिए भी हैरान करने वाले हैं क्योंकि जैसे-जैसे केसों की संख्या बढ़ेगी वैसे मौतों में इजाफा हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या अब 3420 पहुंच गई है।
चार राज्यों में तेजी से फैल रहा नया सब वैरिएंट
- केरल पहले नंबर पर हैं
- कर्नाटक
- तमिलनाडु
- महाराष्ट्र में भी जेएन.1 के मामले सामने आ चुके हैं