Tuesday - 29 October 2024 - 6:39 AM

जम्मू कश्मीर के डीडीसी चुनाव में BJP दूसरे नंबर की पार्टी बनने की ओर

जुबिली न्यूज़ डेस्क

जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद की 280 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। मतगणना में अभी तक के रुझान को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी और कश्मीर की पार्टियों के गुपकार गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। लेकिन इस चुनाव नतीजे ने बीजेपी को जश्न मनाने का बड़ा मौका दे दिया है। अभी तक के रुझानों के हिसाब से गुपकार गठबंधन के बाद बीजेपी दूसरे नंबर पर पार्टी बनती दिख रही है। उसने कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है।

अभी तक के रुझानो के अनुसार 12 बजे तक गुपकार गठबंधन यानी PAGD 84 सीट पर आगे चल रही हैं जबकि 4 सीटें जीत चुकी है। वहीं, बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है और तीन सीटें जीत चुकी है। उसने घाटी में कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है। कांग्रेस महज 21 सीटों पर आगे चल रही है और मात्र सीट पर उसे विजय मिली है।

इनके अलावा JKAP 6 सीट पर आगे है और एक सीट जीत चुकी है । अन्य दल 43 पर आगे चल रहे है और सात सीटें पक्की हो गई हैं।

इससे पहले राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में आठ चरणों में हुए इन चुनावों में 450 से अधिक महिला उम्मीदवार को मिलाकर कुल 2178 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनि किस्मत आजमाई हैं।

ये भी पढ़े : तो इस वजह से सुरेश रैना पर दर्ज हुआ मुकदमा

बता दें कि यहां पहले चरण का मतदान 28 नवम्बर को हुआ था और आठवें एवं अंतिम चरण का मतदान 19 दिसम्बर को हुआ था। कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए इन चुनावों में 57 लाख पात्र मतदाताओं में से 51 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी को मिला अमेरिका का ये खास सम्मान

वहीं मतगणना से एक दिन पहले कई राजनीतिक नेताओं को हिरासत में लिया गया है। इन नेताओं में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के तीन वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल हैं। हिरासत में लिए जाने के बाद पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार की आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी को इस तरह से चुनावी नतीजो के साथ छेड़छाड़ कर सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com